 
                  Punjabi Singer Guru Randhawa को लुधियाना कोर्ट का समन… ‘सिरा’ गाने में ‘गुढ़ती’ शब्द का इस्तेमाल अपमानजनक. एडवोकेट बोले- ‘गाने से धार्मिक भावनाओं को पहुंची ठेस’
Ludhiana : पंजाब के लुधियाना जिले के समराला कस्बे की अदालत ने Punjabi Singer Guru Randhawa को अपने हालिया रिलीज गाने ‘सिरा’ के कथित आपत्तिजनक बोलों को लेकर समन जारी किया है… अदालत ने उन्हें 2 सितंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है.
‘सिरा‘ गाने के बोल पर शिकायत

‘सिरा’ गाने में एक पंक्ति “जम्यां नु गुढ़ती च मलिता अफीम ऐ” मतलब ‘जन्मे नवजात को पालने में अफीम मिलाई जाती है’ पर आपत्ति जताई गई है… इस पर समराला निवासी याचिकाकर्ता Rajdeep Singh Mann ने शिकायत दर्ज कराई है कि “गुढ़ती” शब्द का प्रयोग अपमानजनक है क्योंकि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में इस शब्द का विशेष धार्मिक महत्व है. Advocate Gurveer Singh Dhillon ने बताया कि ये शब्द सिख धर्म में पवित्र संदर्भ रखता है और इसका इस्तेमाल गाने में नकारात्मक रूप में किया गया है जो समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है.
नोटिस के बाद अदालती कार्रवाई
एडवोकेट ढिल्लों ने Guru Randhawa को पहले कानूनी नोटिस भेजा था जिसमें गाने को हटाने या स्पष्टीकरण देने की मांग की गई थी… Singer की ओर से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर मामला अदालत पहुंचा और अदालत ने शिकायत को स्वीकार करते हुए समन जारी किया. Advocate ने कहा कि ये कार्रवाई धार्मिक भावनाओं का अपमान रोकने के लिए जरूरी है.
गुरु रंधावा का नया गाना ‘सिरा’

Guru Randhawa पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुके हैं जिनके हिट गाने जैसे ‘लाहौर’, ‘हाई रेटेड गब्बरू’ और ‘स्लोली स्लोली’ दुनियाभर में गुनगुनाए जाते हैं. ‘सिरा’ उनका नया गाना है जो 28 मार्च 2025 को ‘विदाउट प्रेजुडिस’ एल्बम के तहत रिलीज हुआ है. गाने को Guru Randhawa, Kiran Bajwa और Rony Ajnali ने गाया है. वीडियो में Shanaya Makani फीचर कर रही हैं. गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं लेकिन विवाद के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है.

 
         
         
        