
Team India के Test Captain का ऐलान, BCCI ने खोल दिए सारे पत्ते!
Test Captain Of Team India: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने अपने सारे पत्ते खोल दिए हैं. BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए Team India का ऐलान कर दिया है. साथ ही Team India के नए Test Captain के नाम पर भी आखिरी मुहर लग गई है. BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम को फाइनल किया है.
Team India को मिला नया Test Captain
England दौरे के लिए BCCI ने Team India के साथ-साथ Team India के नए Test Captain का भी चुनाव किया है. BCCI ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को नया Test Captain बनाया है. दरअसल इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास का ऐलान कर दिया था और फिर रोहित शर्मा के संन्यास के फौरन बाद कुछ ही दिन बीते थे कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को अलविदा कह दिया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट (Test Cricket) में टीम इंडिया (Team India) की कमान बुमराह (Jaspreet Bumrah) या फिर शुभमन गिल (Shubman Gill) में से किसी एक को मिल सकती है. टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन (Test Captain) बनने की रेस मेें शुभमन गिल और बुमराह के अलावा के.एल. राहुल और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल था. लेकिन अब टीम इंडिया के नए टेस्ट कैप्टन के नाम पर BCCI और चयनकर्ताओं ने आखिरी मुहर लगा दी है और शुभमन गिल के तौर पर टीम इंडिया के नए टेस्ट कैप्टन के नाम का ऐलान कर दिया है.

शुभमन कप्तान, पंत बने डिप्टी
चयनकर्ताओं ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान जहां शुभमन गिल को सौंपी हैं. तो वहीं ऋषभ पंत को शुभमन का डिप्टी बनाया गया है. मतलब ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान (Vice Captain) की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जोड़ी बल्ले के साथ ही अपने युवा नेतृत्व से जुड़ी क्षमताओं से बड़ा धमाल मचाने की तैयारी में है.

टीम इंडिया में कौन-कौन शामिल ?
इंग्लैंड दौरे के लिए कुल 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. BCCI ने X पर पोस्ट कर सभी खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं
भारत की टेस्ट टीम : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, के.एल. राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव

करुण की दमदार वापसी
टीम इंडिया की टेस्ट टीम में करुण नायर की वापसी हुई है. करुण नायर ने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जबकि श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, सरफराज खान को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. आपको बता दें कि करुण नायर पहले टीम इंडिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं. वीरेंद्र सहवाग के बाद करुण नायर एक ऐसे इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है. करुण नायर की करीब 7 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जहां गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा का चयन हुआ है, तो वहीं बल्लेबाज के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन जैसे युवा बल्लेबाज टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.