पृथ्वी पर लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर
पूरे 20 दिन बाद धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला. California के तट पर किया Splashdown. पहली तस्वीर भी आई सामने. पूरे देश में जोश की लहर.
New Delhi : 20 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने वाले और देश का नाम सारी दुनिया में रोशन करने वाले Shubhanshu Shukla अपने तीन एस्ट्रोनॉट साथियों के साथ सकुशल पृथ्वी पर वापस लौट आए हैं… 23 घंटे के सफर के बाद Dragon Spacecraft की 15 जुलाई यानि आज दोपहर 3 बजे California के तट पर सफल लैंडिंग हुई. इसे Splashdown कहते हैं. चारों Astronauts सोमवार की शाम 4:45 पर International Space Station से पृथ्वी के लिए रवाना हुए थे.
25 जून को हुए थे रवाना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी एस्ट्रोनॉट Axiom Mission 4 के तहत 25 जून की दोपहर करीब 12 बजे International Space Station के लिए रवाना हुए थे. और 26 जून को Indian Time के अनुसार शाम 4 बजे ISS पहुंचे थे. Space X के फाल्कन-9 रॉकेट से जुड़े Dragon Capsule में इन्होंने Kennedy Space Centre से उड़ान भरी थी.
पीएम मोदी ने किया स्वागत

Shubhanshu Shukla की सफलतापूर्वक घर वापसी से पूर देश में जोश की लहर है. वहीं PM Modi ने भी पूरे जोश के साथ शुभांशु की वापसी पर कहा- “मैं पूरे देश के साथ Group Captain शुभांशु शुक्ला का उनकी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा से धरती पर वापसी के लिए तहे दिल से स्वागत करता हूं. शुभांशु ने अपने समर्पण और साहस से करोड़ों देशवासियों के सपनों को प्रेरित किया है. ये हमारे अपनी मानव अंतरिक्ष उड़ान Mission Gaganyaan की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर है”.
Shubhanshu Shukla ने PM Modi को अपनी यात्रा की सच्चाई बताई !
