Bollywood एक्टर Shreyas Talpade और Alok Nath पर हरियाणा के बाद अब यूपी में भी FIR दर्ज की गई है
संवाददाता, राहुल चौहान, बागपत
Shreyas Talpade and Alok Nath : उत्तर प्रदेश के बागपत में Bollywood एक्टर Shreyas Talpade और Alok Nath के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों अभिनेताओं के साथ-साथ 22 अन्य लोगों को भी इस केस में आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि इन्होंने ‘लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी’ के नाम पर 500 से अधिक निवेशकों से 5 करोड़ रुपये की ठगी की है।
लोगों को निवेश के लिए प्रेरित किया

यह मामला बागपत की निवासी बबली की शिकायत पर दर्ज हुआ है। FIR के अनुसार, आरोपी कंपनी के एजेंटों ने गांव-गांव जाकर लोगों को निवेश के लिए प्रेरित किया और कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच दिया। शिकायत में कहा गया है कि कंपनी ने करीब 500 से अधिक लोगों से लगभग 5 करोड़ रुपये की उगाही की, लेकिन कुछ समय बाद कंपनी ने अपना कामकाज बंद कर दिया और जिम्मेदार लोग फरार हो गए।

शिकायत में कहा गया है कि श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ इस सोसाइटी के ब्रांड एंबेसडर थे, जिनकी छवि देखकर लोगों ने कंपनी पर भरोसा किया। टीवी और अखबारों में उनके प्रचार के चलते निवेशकों को यह लगा कि यह कोई सरकारी मान्यता प्राप्त योजना है, लेकिन कंपनी ने धन इकट्ठा करने के बाद न तो ब्याज दिया और न ही मूल राशि वापस की।
हरियाणा में भी दर्ज मामला
इस धोखाधड़ी से जुड़े कई मामले पहले भी दर्ज किए जा चुके हैं। इसी साल जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने श्रेयस तलपड़े को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया था। इसके अलावा, दोनों अभिनेताओं और 11 अन्य लोगों के खिलाफ हरियाणा के सोनीपत में भी मल्टी-लेवल मार्केटिंग फ्रॉड का एक मामला चल रहा है।
हर एंगल की जांच कर रही पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार चौहान ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके बैंक खातों को खंगाला जा रहा है। साथ ही जिन हस्तियों के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल कंपनी ने प्रमोशन में किया, उनकी भूमिका की भी जांच की जाएगी।
इन लोगों के नाम भी शामिल

यहां पढ़िए पूरी FIR



Thamma Review: Ayushmann-Rashmika ने ‘थामा’ दर्शकों का दिल, जानिए क्यों ख़ास है ये फिल्म !

Good
https://shorturl.fm/h0J6l