Shravasti Bulldozer Action: श्रावस्ती में बुलडोज़र की मार से भरभराकर गिरे मस्जिद और मदरसे !

Shravasti Bulldozer Action: श्रावस्ती में अवैध मस्जिद, मदरसों पर चला बुलडोज़र 

Shravasti Bulldozer Action : श्रावस्ती में अवैध मस्जिद, मदरसों पर चला बुलडोज़र

Shravasti Bulldozer Action: UP में बुलडोज़र जमकर गरज रहा है. और बुलडोज़र एक्शन से अवैध इमारतें ध्वस्त हो रही है, कुछ ऐसा ही यूपी के श्रावस्ती जिले में देखने को मिल रहा है. श्रावस्ती में अवैध और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर लगातार बुलडोज़र की मार पड़ रही है. और ऐसे मदरसों को तेजी से ध्वस्त किया जा रहा है.

मदरसों, मस्जिद पर चला बुलडोज़र

बिना मान्यता के संचालित मदरसों पर शासन-प्रशासन सख्त है. श्रावस्ती की जमुनहा तहसील के तहत आने वाले भोलागांव और बनकटवा महोली में शासकीय भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए कार्रवाई की गई है. भोलागांव और बनकटवा महोली में मदरसों पर बुलडोज़र चला है. तो वहीं भिनगा तहसील के भोजपुर गांव में अवैध मस्जिद को बुलडोज़र ने ध्वस्त कर दिया है.

Shravasti Bulldozer Action : अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई

श्रावस्ती में अवैध मदरसों की भरमार

श्रावस्ती में अवैध और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की भरमार है. अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े आंकड़े बताते हैं कि श्रावस्ती में कुल करीब 297 मदरसे संचालित हो रहे हैं. इन 295 मदरसों में से सिर्फ 105 मान्यता प्राप्त मदरसा हैं. जबकि 192 मदरसों के पास मान्यता नहीं है.

अबतक 110 मदरसों पर एक्शन

श्रावस्ती जिले में 26 अप्रैल से अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. श्रावस्ती में अबतक करीब 110 मदरसों पर एक्शन लिया जा चुका है. साथ ही साथ एक ईदगाह और एक मस्जिद से संबंधित अतिक्रमण पर भी कार्रवाई हुई है.

SHRAVASTI BULLDOZER ACTION ON MASJID & MADARSA

ये थी एक्शन की सटीक वजह !

श्रावस्ती जिला प्रशासन ने बताया है कि इलाके में बंद किए गए मदरसों के पास से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं, इसलिए ऐसे अवैध मदरसों को बंद करवाया गया है. DM अजय कुमार द्विवेदी ने जानकारी दी है कि बॉर्डर एरिया में शून्य से 10 किलोमीटर तक की परिधि में जितनी भी संस्थाएं संचालित हैं, उनकी जांच की जा रही है. जो भी भवन, इमारत या कोई भी संस्थागत निर्माण शासकीय भूमि पर बिना अनुमति के हुआ है, उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Shravasti Bulldozer Action : अवैध अतिक्रमण पर CM योगी सख्त
फाइल

CM योगी हैं बेहद सख्त !

अतिक्रमण, अवैध निर्माण और गैर कानूनी गतिविधियों पर CM योगी की पैनी नज़र है. CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ही नेपाल सीमा से सटे सभी जिलों में अवैध कब्जों और गैर मान्यता प्राप्त धार्मिक संस्थाओं पर एक्शन लिया जा रहा है. जिसके चलते ही नेपाल सीमा से सटे जिलों श्रावस्ती, पीलीभीत, बलरामपुर, महराजगंज, बहराइच, सिद्धार्थनगर , लखीमपुर खीरी में एक्शन हुआ है. अबतक करीब 225 मदरसों, 6 ईदगाह, 25 मजारों और 30 मस्जिदों पर कार्रवाई की जा चुकी है.