Shravani Mela 2025:मंत्री नितिन नवीन का सुपर प्लान!
Shravani Mela: कांवर पथ पर बालू-जल से होगा स्वागत या फिर फिसलेंगे वादे?
🚩 Shravani Mela: आस्था का सैलाब तैयार!
विश्व प्रसिद्ध Shravani Mela 2025 का बिगुल बज चुका है! 11 जुलाई से सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा घाट से लेकर बाबा धाम तक आस्था का रेला उमड़ने वाला है। लाखों कांवड़िए गंगा स्नान के बाद कांवर उठा कंधे पर रखते हैं और कच्चे कांवरिया पथ पर नंगे पांव निकल पड़ते हैं। प्रशासन से लेकर सरकार तक सबकी नींद उड़ी हुई है कि कहीं कोई कांवड़िया बुरा न मान जाए!
Shravani Mela: मंत्री नितिन नवीन का ‘सुपर विजन’

Shravani Mela को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन खुद सुल्तानगंज पहुंच गए। जी हां! वही कच्चा कांवरिया पथ, जिस पर लाखों नंगे पांव भोले के भक्त चिलचिलाती धूप में चलते हैं — वहां मंत्री ने अधिकारियों को कान पकड़ के समझाया कि ‘बालू पर पानी छिड़को भाई, कहीं कांवरिया उड़ न जाए!’
मंत्री ने बताया कि Shravani Mela में लगभग 85 किलोमीटर लंबा कांवरिया पथ दस सेक्टरों में बंटा रहेगा। हर सेक्टर पर अधिकारी डेरा डाले बैठेंगे, ताकि कोई कांवरिया कह न दे कि ‘सरकार सो रही थी!’ मंत्री जी बोले — ‘भोलेनाथ के आशीर्वाद से ही मुझे सब मिला, अब कांवरियों को भी सब मिलेगा!’
Shravani Mela: बालू-जल और सरकारी वादे

Shravani Mela में इस बार कच्ची पगडंडी पर सिर्फ बालू नहीं, हर दो घंटे पर पानी भी छिड़का जाएगा — ऐसा मंत्री जी ने ऐलान किया है। लेकिन जनता को तो अब इंतज़ार है कि कांवड़ यात्रा के नाम पर बालू में गड़ने वाले बजट में पानी कितना बहेगा!
मंत्री नितिन नवीन ने भागलपुर के Ajgaibinath Dham को भी बड़ी सरकारी सौगात देने की बात कही है। अब देखना यह है कि कांवरियों के साथ सरकारी वादे भी बाबा धाम पहुंचेंगे या बीच रास्ते में ही दम तोड़ देंगे!
🔱 Shravani Mela: बाबा धाम तक भरोसा भी कांवर में!
कहने को तो मंत्री नितिन नवीन ने 85 किलोमीटर लंबे Shravani Mela Kanwar Path को दस सेक्टरों में बांट दिया है, हर सेक्टर में अधिकारी पसीना बहाएंगे — पर कांवड़ियों को अब भी याद हैं वो कच्ची सड़कें, कीचड़, धूप और भूख-प्यास। सरकारी फाइलों में लाखों-करोड़ों का इंतजाम होता है लेकिन कांवरिए हर साल वही पुराना ‘रामभरोसे’ का रास्ता पकड़ते हैं।
लाख वादों के बावजूद हर साल कहीं न कहीं कांवर पथ पर पानी कम, पसीना ज्यादा बहता है। सड़क पर धूल, बालू और सरकारी दावे — तीनों कांवड़ियों के पैरों में चुभते रहते हैं। इस बार देखना होगा कि नितिन नवीन का ‘जल छिड़काव प्लान’ सिर्फ जुबानी रहेगा या सच में कांवर पथ पर ठंडक बरसेगी।
Shravani Mela: अजगैबीनाथ धाम को सौगात या सपना?

मंत्री जी ने भागलपुर के Ajgaibinath Dham के लिए ‘बड़ी सौगात’ देने की बात कही है। कांवड़ियों ने हाथ जोड़ लिए हैं कि हे भोलेनाथ! जो सौगात हमें मिले वो ठोस हो, सिर्फ भाषण न हो। इस पवित्र धाम पर लाखों भक्तों का जनसैलाब जुटता है — पर मूलभूत सुविधाओं की हालत हर बार भगवान भरोसे ही रहती है।
सवाल यही है कि क्या इस बार Shravani Mela 2024 में अजगैबीनाथ धाम पर वो सरकारी पैसों की गंगा बहेगी, जिसका सपना बरसों से देखा जा रहा है? कांवरियों के कंधों पर भरोसा है कि भोलेनाथ सब देख रहे हैं — इसलिए उम्मीद भी है और तंज भी!
Shravani Mela: भरोसा सरकार पर या बाबा भोले पर?
आस्था के इस महामेला में सरकार से ज्यादा भरोसा कांवरियों को शिवभक्ति पर रहता है। लाख वादे, योजनाएं और सेक्टर ऑफिसर — सब अपनी जगह — लेकिन कांवड़िये हर हाल में निकल पड़ते हैं। कोई रोक नहीं सकता, कोई थाम नहीं सकता। कांवड़ पथ पर इस बार बालू से ज्यादा भरोसा बाबा भोले पर ही रहेगा — यही है Shravani Mela की सबसे बड़ी ताकत!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: कुणाल
📍 लोकेशन: भागलपुर,बिहार
#ShravaniMela #KanwarYatra #NitinNaveen #AjgaibinathDham #Sultanganj #BiharNews #खबरीलालडिजिटल
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
#ShravaniMela #KanwarYatra #AjgaibinathDham #Bihar #Bhagalpur #Sultanganj
