केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पाकिस्तान से खतरा… भोपाल, दिल्ली आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा. खबर है कि ISI जुटा रही ‘एमपी के मामा‘ की जानकारी. एजेंसियां Alert.
Bhopal : MP में सबके प्यारे मामा, यानि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है… खबर मिली है कि मामा को लेकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI कुछ जानकारियां जुटा रही है. इसी के चलते शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा अब बढ़ा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले Input के बाद शनिवार सुबह से ही भोपाल और दिल्ली, दोनों जगहों पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया. चौहान के भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-8 आवास के चारों तरफ पुलिस ने एक्स्ट्रा बैरिकेडिंग की है. वहीं दिल्ली के सरकारी आवास पर भी सुरक्षा डबल कर दी गई है.
शिवराज पर ISI की नजर

शिवराज पर Pakistan की खुफिया एजेंसी ISI की ओर से दिलचस्पी दिखाने की जानकारी मिली है. तब से ही जांच और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. सुरक्षा बढ़ाने को लेकर जारी Home Ministry के एक लेटर भी जारी किया गया है जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री की सुरक्षा बढ़ाने की बात कही गई है. लेटर में कहा गया है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अपनी सुरक्षा व्यवस्था को उचित रूप से समायोजित करें.
Z+ के बाद भी अतिरिक्त सुरक्षा

एमपी के पूर्व सीएम Shivraj Singh Chauhan पहले से ही Z+ कैटेगरी की सुरक्षा में हैं… इसके बावजूद Home Ministry को मिले नए इनपुट के आधार पर केंद्र ने MP DGP, Delhi Police के विशेष पुलिस आयुक्त और MP के मुख्य सचिव को सुरक्षा पुख्ता करने का निर्देश भेजा है.
चार बार MP के CM बने ‘मामा’

आपको बता दें एमपी के फेवरेट मामा चार बार सूबे के मुख्यमंत्री रह चुके हैं… 29 नवंबर 2005 को पहली बार उन्होने सीएम पद की शपथ ली थी. 12 दिसंबर 2008 को दूसरी बार. 8 दिसंबर को 2013 को तीसरी बार और 23 मार्च 2020 को उन्होने चौथी बार एमपी के सीएम पद की शपथ ली थी. इसी के साथ 9 जून 2024 को शिवराज सिंह चौहान, मोदी 3.0 की कैबिनेट का हिस्सा बने और केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में शपथ ली.

https://shorturl.fm/VRU2P