 
                                                      
                                                Himachal: Work on the second phase of Shimla-Kalka track will start on 27-28, trains will run only till Taradevi for two days/file photo
Shimla Kalka Toy Train: शिमला-कालका रेलवे ट्रैक पर पुल निर्माण, आ रहे हैं हिमाचल…तो पहले पढ़ लेना ये खबर
Shimla Kalka Toy Train: गर्मियों की छुट्टियों में आप भी हिमाचल प्रदेश घूमने का मन बना रहे हैं या फिर हिमाचल की वादियों की सैर करने परिवार समेत निकल पड़े हैं तो ये खबर आपके लिए है. खबर ये है कि 12 जून तक कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली टॉय ट्रेनें तारादेवी स्टेशन तक भेजी जा रही हैं. यहीं से सारी ट्रेनें वापस आ भी रही हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पुल को फिर से बनाने का काम चल रहा है. ये जानकारी रेलवे प्रशासन की ओर से दी गई है. पुल पुनर्निर्माण की वजह से पर्यटकों को किसी तरह की तकलीफ ना हो इसके लिए HRTC की बसें तारा देवी और शिमला के बीच चलाने का फैसला लिया गया है. बस का किराया 22 रुपये होगा. यात्री तारा देवी से बस के जरिए ISBT शिमला पहुंच सकेंगे.
Shimla Kalka Toy Train: रेलवे बोर्ड ने जानकारी दी है कि कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर दूसरे फेज में काम करवाने के लिए योजना तैयार है. पुल पर फिनिशिंग का काम होगा. पहले फेज में निर्माण कार्य लगभग 70 फीसदी तक पूरा हो चुका है. फिलहाल 12 जून तक ट्रेनें तारादेवी स्टेशन तक भेजी जा रही हैं. यहीं से सभी ट्रेनें वापस भी आ रही हैं. इसके बाद जून के अंतिम हफ्ते (27-28 जून) में रेलवे बोर्ड काम करवाएगा. रेलवे बोर्ड के मुताबिक दो फेज में काम पूरा होने पर पुल की मरम्मत भी पूरी हो जाएगी. इसके बाद सभी ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से करने की जानकारी रेलवे बोर्ड जारी करेगा.

2023 में टूट गया था समरहिल के पास पुल
Shimla Kalka Toy Train: हिमाचल में कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर जिस पुल (पुल नंबर 800) को फिर से बनाने का काम तेजी से चल रहा है वो 14 अगस्त 2023 की भारी बारिश के दौरान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. बादल फटने की वजह से पानी का जबर्दस्त बहाव आया था जिससे पुल के गार्डर तक ध्वस्त हो गए थे. तबाही ऐसी थी कि रेलवे लाइन हवा में लटक गई थी. इसके बाद वहां पर दो गार्डर की सहायता से किसी तरह पुल को बनाया गया. 2 साल के लंबे अंतराल के बाद अब इस पुल की फिर से मरम्मत जरूरी थी. लिहाजा रेलवे बोर्ड की तकनीकी विंग ने दो फेज में इस काम को पूरा करने की प्लानिंग की.
हिमाचल की ये अहम खबर भी पढ़ें- जानें वन भूमि पर कहां मिल गया हिमाचलियों को मालिकाना हक?
Himachal Forest Land: वन भूमि पर मिल गया इतने हिमाचलियों को हक, खुशी से खिल उठे चेहरे

 
         
         
         
         
         
        