 
                                                      
                                                Shimla Crime News:
Shimla Crime News: शराब के नशे में भाई पर हुआ खून सवार…बीयर की बोतल से काट डाली गर्दन!
रिपोर्टर: आदित्य श्रीवास्तव, शिमला
Shimla Crime News: शिमला के एक निजी होटल से सन्न कर देने वाली वारदात सामने आई है। दो चचेरे भाइयों के बीच मामूली कहासुनी ने ऐसा रुख ले लिया कि एक की जान चली गई। दोनों भाईयों ने साथ बैठकर रातभर शराब पी… लेकिन नशे के असर में हुई बहस ऐसा खूनी रूप ले लेगी, ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था।
इस खूनी वारदात का खुलासा 13 जून की सुबह हुआ। बताया जा रहा है कि हरियाणा के पंचकूला से आए दो चचेरे भाई आकाश और अर्जुन शिमला के एक होटल में आकर ठहरे थे। रात को दोनों ने शराब पार्टी की। दोनों ने मिलकर जमकर शराब पी। इसी दौरान किसी बात पर विवाद शुरू हुआ जो तकरार में बदल गया।

रात में हत्या…सुबह वारदात का खुलासा
Shimla Crime News: शराब के नशे में भाई ने भाई की हत्या कर दी। इसका खुलासा अगले दिन सुबह हुआ। सुबह करीब 10 बजे होटल रिसेप्शन पर एक अज्ञात फोन कॉल आया..जिसमें जानकारी दी गई कि होटल के एक कमरे में कुछ गड़बड़ है। कॉल करने वाले ने यह भी बताया कि अर्जुन ने अपने घरवालों को फोन पर बताया है कि उसने आकाश की हत्या कर दी है और होटल स्टाफ को तुरंत कमरे की जांच करनी चाहिए।
होटल प्रबंधन ने जब मास्टर चाबी से दरवाज़ा खोला, तो अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए। आकाश की लाश बिस्तर पर खून से सनी हुई पड़ी थी। उसकी गर्दन गहरी चोट से कटी हुई थी और सिर पर भी गंभीर घाव थे। कमरे में टूटी हुई बीयर की बोतलें और खून के धब्बे साफ दिखाई दे रहे थे।
आरोपी अर्जुन ने कबूला अपना जुर्म
Shimla Crime News: पुलिस को सूचना मिलते ही हरियाणा के पंचकूला से अर्जुन को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान अर्जुन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। शिमला पुलिस ने आरोपी अर्जुन को पहले पुलिस रिमांड में रखा गया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जांच अधिकारियों ने हत्या में इस्तेमाल चीजें, होटल की सीसीटीवी फुटेज और अन्य जरूरी सबूत अपने कब्जे में ले लिए हैं। मामले की तफ्तीश जारी है।
शिमला में घटी ये यह वारदात एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि नशे की हालत में इंसान अपने होश खो बैठता है — और कई बार अपना ही खून भी पराया हो जाता है।
ये खबर भी जरूर पढ़ें:- 8 महीने के मासूम युवांश को बचा लीजिए!

 
         
         
         
         
         
        