Firozabad News
शिकोहाबाद में दबंगों की दबंगई फिर चर्चा में है। हाईवे किनारे बीच सड़क पर युवक को गिराकर चार युवकों ने खुलेआम पीट डाला। गाली देने से मना किया तो घूंसे-लात चल गए, और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
🚨 शिकोहाबाद में सड़क पर ‘दबंगई LIVE’: गाली का विरोध किया तो बीच सड़क गिरा के पीट दिया!
Firozabad News | Shikohabad Viral Video | दबंगों की दबंगई
फिरोजाबाद।
अगर आपको लगता है कि सड़क सिर्फ गाड़ियों के चलने के लिए होती है तो जरा शिकोहाबाद आ जाइए जनाब! यहां सड़कें अब पहलवानों के अखाड़े बन चुकी हैं — और गाली का विरोध करना, मतलब खुद को ‘सड़क पर’ गिरा देना!
ताज़ा मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र का है। हाईवे किनारे लगे ठेलों पर आम आदमी सब्जी भले कम खरीदे पर मारपीट का मसाला पूरा मिल जाता है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है — चार जवान दिल (या कहें दिमाग से पैदल) युवक को पकड़ते हैं, गाली-गलौज करते हैं और जब उसने विरोध की जुर्रत कर दी तो फिर क्या! चारों ने उसे सड़क पर पटक-पटक कर कूट डाला।
📹 मारपीट LIVE — शिकोहाबाद की सड़क बना रिंग
कहते हैं, भाईचारा बचा रहेगा तो शहर सलामत रहेगा… मगर शिकोहाबाद में भाईचारा अब सिर्फ वीडियो वायरल होने तक सीमित रह गया है।
जिसे देखो वही मोबाइल निकाल कर कांड शूट कर लेता है — FIR कौन लिखवाए? वो क्यों बर्बादी मोल ले!
इंस्पेक्टर साहब खुद कह रहे हैं — “भैया, कोई शिकायत लेकर ही नहीं आया!”
तो मतलब, जब तक मारपीट में जान न जाए तब तक पुलिस को कष्ट मत दीजिए — CCTV, Viral Video और गवाह सब हवा!
‘गुस्सा शांत रखो’, डॉक्टर साहब भी समझा गए
अब न्यूरोलॉजिस्ट साहब यानी डॉ. निमित गुप्ता ने भी बताया — “ऐसे लोगों की काउंसलिंग होनी चाहिए! दूषित भोजन, घर से दूरी और सुबह योगा न करना — यही सब बजा रहा है दिमाग!”
कुल मिलाकर शिकोहाबाद में अब योगा-ध्यान से कम, ‘सड़क अखाड़ा’ ज्यादा जरूरी हो गया है। न मेडिटेशन, न पुलिस कंप्लेन — बस वीडियो वायरल!
पुलिस क्या करे?Firozabad News
इंस्पेक्टर अनुज कुमार राणा बोले — “तहरीर दो, तभी मुकदमा होगा!”
मतलब जब तक कोई लात-घूंसा खाकर गिनती नहीं गिनता, पुलिस भी शांति से आराम करेगी।
सवाल — सड़क पर मारपीट कब तक? Firozabad News
सवाल साफ है — शिकोहाबाद में आखिर कब तक छोटी-छोटी बात पर सड़क किनारे ‘पहलवानी’ चलेगी?
क्यों लोगों में इतनी जल्दी ‘जोंट सनक’ सवार हो जाती है?
क्या पुलिस सिर्फ वायरल वीडियो देखती रहेगी या proactive होकर कुछ ACT भी करेगी?
काउंसलिंग से होगा? CCTV से होगा? या फिर FIR से होगा?
मारपीट और वायरल वीडियो: यूपी का ‘ट्रेंड’
उत्तर प्रदेश में सड़क पर मारपीट और वायरल वीडियो का ‘ट्रेंड’ कोई नया नहीं है।
✍️ खबरीलाल.डिजिटल की खरी-खरी Firozabad News
शिकोहाबाद वालों! अगली बार किसी से गाली-गलौज हो तो या तो तुरंत माफ कर दीजिए या फिर पीठ पीछे मट्ठा पीजिए… सड़क पर गिरे तो फिर FIR भी खुद ही लिखवानी पड़ेगी!
✅ Written by khabarilal.digital Desk>
📍 Location: फिरोजाबाद।🗞️Reporter: मुकेश कुमार बघेल
इन खबरों को भी पढ़ें👇
फिरोजाबाद में ‘पानी-पानी’ का हाहाकार: नगला करन सिंह के लोग नगर निगम पर भड़के,
