 
                                                      
                                                EO Surendra Pratap Singh का 'माइकल जैक्सन' स्टाइल नागिन डांस
EO Dance Viral : सरकारी कुर्सी वाले अब डांस फ्लोर पर
EO Dance Viral — अब शिकोहाबाद नगर पालिका की सफाई, सीवर और सड़क छोड़िए, यहां के ईओ साहब के ठुमके देखिए! जी हां, शिकोहाबाद नगर पालिका के EO Surendra Pratap Singh का नागिन डांस इस वक्त सोशल मीडिया पर झनझना रहा है। होटल में ‘निजी’ पार्टी थी, मगर सरकारी महकमे के स्टाफ और सभासद भी साथ थे — फिर क्या, गाना बजा, सुरूर चढ़ा और साहब जमीन पर लेटकर नागिन बने।
🐍 EO Dance Viral : नागिन बने EO Surendra Pratap Singh, बड़ा बाबू बने बैंड पार्टी
कहते हैं डांस किसी रोक-टोक को नहीं मानता — और ये बात EO Surendra Pratap Singh ने साबित कर दी। होटल में गाना बजा, माहौल जमा — फिर क्या, साहब ऐसे जमीन पर लोटे कि नागिन भी शर्मा जाए! पीछे-पीछे बड़े बाबू हृदय राम टोपी लगाए स्टेज पर ऐसे खड़े थे जैसे बैंड पार्टी वाले शहनाई बजा रहे हों। वायरल हो रहा ये डांस वीडियो लोगों के लिए मनोरंजन, मगर सरकारी फाइलों के लिए ‘नॉनस्टॉप आइटम सॉन्ग’ बन गया है!
EODanceViral : मन मचल जाए तो EO Surendra Pratap Singh को कौन रोके!
कहते हैं सरकारी महकमे में सब फाइलों में दबा रहता है — मगर साहब के डांस मूव्स फाइलों से नहीं, सीधे दिल से निकलते हैं! किसी ने क्या खूब कहा है — ‘नागिन डांस वही, जो लहराकर किया जाए।’ EO Surendra Pratap Singh का वायरल वीडियो बता रहा है कि जब दिल मचले तो कुर्सी क्या और मीटिंग क्या — बस बीट बजे और साहब जमीन पर! जनता देख रही है, वायरल हो रहा है — मगर साहब तो कहेंगे — ‘भाई अभी तो पार्टी शुरू हुई है!’
🐍 EODanceViral : शिकोहाबाद में सरकारी मीटिंग कम, डांस पार्टी ज्यादा!
कहते हैं सरकारी दफ्तरों में फाइलें चलती हैं — लेकिन यहां तो सुरूर में पैर चल पड़े! इस वीडियो ने साफ कर दिया कि कभी-कभी दफ्तर का बोझ उतारने के लिए साहबों को भी नागिन बनना पड़ता है। EO Surendra Pratap Singh के ठुमकों ने दिखा दिया कि कुर्सी कोई भी हो, दिल तो DJ मांगता है!
EO Surendra Pratap Singh: ठुमकों में डूबा शिकोहाबाद, बाबू बने ड्रम बीट

जिसे आप बड़ा बाबू हृदय राम कहते हैं, वो यहां टोपी पहनकर ऐसे खड़े थे जैसे ड्रम बीट हो — EO साहब के हर ठुमके पर तालियां और सीटियां बजती रहीं। कौन कहेगा ये वही लोग हैं जो ऑफिस में फाइलों पर सील मारते हैं? में लोग कह रहे हैं — भाई ऐसा नागिन डांस तो किसी सरकारी दफ्तर में पहले कभी नहीं देखा!
EO Surendra Pratap Singh : नागिन डांस में फुल ऑन ‘नाचो-गाओ, भूल जाओ’ मोड
इस वायरल वीडियो ने बता दिया कि काम चाहे लाख सिर पर हो, मगर डांस का मौका नहीं छोड़ना चाहिए। EO Surendra Pratap Singh ने जमीन पर लोटकर ऐसा नागिन अवतार लिया कि DJ वाले भी कह दें — भाई साहब, हमें भी सीखा दो! सरकारी महकमा हो या होटल पार्टी — साहब के अंदर का माइकल जैक्सन तो बस मौके की तलाश में था।
EO Dance Viral : जनता बोले — ‘ठुमकों में छुपा है सिस्टम का सच!’

अब सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ है — कोई कह रहा है ‘भैया, ये डांस देखके तो सरकारी सिस्टम पर भरोसा और मजबूत हो गया!’ कोई बोला — ‘साहब ने दिखा दिया, सरकारी नौकरी में टैलेंट की कमी नहीं।’ जो भी कहो, EO Surendra Pratap Singh के इस नागिन डांस ने बता दिया कि साहब के दिल में फाइलों से ज्यादा बीट्स बसते हैं। बाकी जनता कह रही है — ‘भाई, अगली बार पार्टी में बुलाना मत भूलना!’

 
         
         
         
        