 
                  Sharmishtha Panoli Gets Bail. बॉलीवुड सितारों को गलियाने वाली शर्मिष्ठा को मिली बेल. पुलिस सुरक्षा के भी आदेश. Kangana ने किया था सपोर्ट
Gurugram : हरियाणा की Cyber City Gurugram से गिरफ्तार की गई Social Media Influencer Sharmishtha Panoli को बेल मिल गई है. Kolkata High Court ने शर्मिष्ठा 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है. साथ ही कोर्ट ने कोलकाता पुलिस को शर्मिष्ठा को सुरक्षा देने के आदेश दिए हैं क्योंकि इन्फ्लुएंसर को अब भी Social Media पर कई तरह की धमकियां मिल रही हैं. जमानत आदेश में कोर्ट ने पुलिस को शर्मिष्ठा पनोली के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने के मामलों में शिकायत दर्ज करने को भी कहा है. Calcutta High Court ने ये भी साफ किया कि विदेश जाने से पहले Influencer को CJM से परमिशन लेनी होगी. HC ने माना कि शर्मिष्ठा पनोली को हिरासत में लेकर से पूछताछ करने की कोई जरूरत नहीं है. उसके खिलाफ शिकायत में किसी संज्ञेय अपराध का खुलासा नहीं हुआ है. कोर्ट ने ये बाद मानी कि लीगल नोटिस देने की प्रक्रिया जिस वक्त चल रही थी तब वह कोलकाता से बाहर थी.
नई ID बनाई और एड्रेस शेयर किया

वहीं बेल पर जेल से बाहर आते ही शर्मिष्ठा पनोली ने अपने Instagram Account पर बायो में बदलाव करते हुए लिखा कि “इंस्टाग्राम मुझसे नफरत करता है इसलिए मैंने एक और ID बना ली. क्योंकि मैं ऐसी ही पागल हूं और अब यहां ब्रांड सहयोग पोस्ट करूंगी”. इसी के साथ शर्मिष्ठा ने अपनी नई ID का एड्रेस भी शेयर किया है.
परिवार के साथ 10 दिन होटल में छुपी रही
कोलकाता में लगातार धमकियां मिलने के बाद और अपनी गिरफ्तारी से पहले शर्मिष्ठा पनोली करीब 10 दिनों तक हरियाणा के गुरुग्राम में रही. इस दौरान शर्मिष्ठा का परिवार भी उसके साथ था. Influencer ने गुरुग्राम के एक होटल में 2 कमरे ऑनलाइन बुक किए थे. यहां आने से पहले भी शर्मिष्ठा ने होटल में अपनी सिक्योरिटी को लेकर चिंता भी जताई थी. 21 मई को गुरुग्राम आने के बाद भी Sharmishtha Panoli और उसके परिवार की गतिविधियां सामान्य थीं. खुद होटल स्टाफ को नहीं पता था वो कौन हैं और यहां परिवार के साथ क्यों ठहरी हुई है… होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि ये लोग कमरों से बाहर भी नहीं निकलते थे. इनके दोनों कमरों का रोज का किराया 6-8 हजार रुपए था.
क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें Social Media Influencer Sharmishtha Panoli पर आरोप है कि उसने आतंकियों के खिलाफ शुरू किए भारतीय सेना के Operation Sindoor के सपोर्ट में ना बोलने पर बॉलीवुड सितारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इसी के साथ एक खास धर्म के लिए आपत्तिजनक शब्द कहे थे. जिसके बाद से उसे लगातार रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. इससे बचने के लिए शर्मिष्ठा अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के एक होटल में रह रही थी. लेकिन वहां से कोलकाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोलकाता कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, और आज Influencer को बेल मिल गई है. गिरफ्तारी के बाद बीजेपी सांसद कंगना रनौट ने किया था सपोर्ट… पूरी खबर जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

 
         
         
        