Sharab Theka Overrating:सहारनपुर,वीडियो वायरल
Sharab Theka Overrating: 160 की बियर पर 250 का टैग — ग्राहक बोले ‘ठग लाइसेंस’!
सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र के Ambheta Sharab Theka पर बियर का दाम सुनकर लोगों को उतना नशा नहीं चढ़ा, जितना सेल्समैन के रेट सुनकर उतर गया। Sharab Theka Overrating का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें ग्राहक 160 रुपये की बियर कैन मांग रहा है, लेकिन सेल्समैन का जवाब — ‘250 लगेगा, लेना है तो लो, वरना आगे बढ़ो!’ अब जनता पूछ रही है — क्या ठेके को ‘ठग लाइसेंस’ भी मिला हुआ है?
Sharab Theka Overrating: कैमरे पर सेल्समैन की दादागिरी — ‘लो या जाओ!’
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियों ने(Sharab Theka Overrating Video) आबकारी महकमे की नींद उड़ा दी, लेकिन अफसरों की कुर्सी पर कोई असर नहीं पड़ा। Ambheta Sharab Theka पर कैमरे के सामने सेल्समैन ऐसे कह रहा है, जैसे ठेका नहीं, बाप-दादों की दुकान हो — “लेना है तो लो, नहीं तो जाओ!” ग्राहक भले ही खबरों (Saharanpur News) में रो-रोकर अपना दर्द बता रहे हों, Overrating की दुहाई दे रहे हों, लेकिन प्रशासन विभाग है कि,मौन धारण किये हुए गुमशुम बैठा है।
Ambheta Sharab Theka: सिस्टम की चुप्पी — शराब माफिया की हिम्मत!
तय कीमत से ज्यादा पैसा लेने (Sharab Theka Overrating) की यह करतूत पहली बार नहीं है — (Ambheta Sharab Theka) शराब के दीवाने कह रहे हैं कि रोजाना यही होता है। सवाल है — आबकारी विभाग क्या बहरा है? पुलिस क्या मूक है? या फिर Sharab Mafia के साथ सेटिंग में इतना रस है कि जनता की जेब काटी जाए और अफसरों की जेब भरी जाए! Viral Video में सब कुछ साफ है — न कोई पर्दा, न कोई डर — सिर्फ ‘ओपन ठगी’! फिर भी कार्रवाई जीरो। क्या यही सहारनपुर की खबरों (Saharanpur News )की हकीकत है?
Sharab Theka Overrating Video: ‘दारू में पानी नहीं, कानून में दम नहीं!’
Ambheta Sharab Theka Overrating Video देखकर लोग कह रहे हैं — ‘दारू में पानी मिल जाए तो गम है, लेकिन कानून में दम नहीं मिल रहा!’ शराब माफिया खुलेआम सरकार की नाक के नीचे Overrating कर रहा है, ग्राहक को धमका रहा है — और पुलिस, आबकारी, नेता — सब छुट्टी पर हैं। यही हाल रहा तो कल को ठेके वाला 500 की बियर बेचेगा, फिर बोलेगा — लेना है तो लो!
Sharab Theka Overrating: ग्राहक बोले — ‘जनप्रतिनिधि हैं या प्रचार मंत्री?’
Ambheta Sharab Theka Overrating पर सबसे बड़ा सवाल — क्या इलाके के जनप्रतिनिधि यानी सांसद-विधायक भी Overrating में हिस्सेदार हैं? जनता पूछ रही है — वोट के टाइम घर-घर दुआ सलाम, चुनाव के बाद ‘ठेका खुला छोड़ो, ग्राहक ठगते रहो।’ Saharanpur News की हेडलाइन बन रही है — लेकिन Saharanpur के माननीयों ने जैसे कान में रूई ठूंस रखी हो। क्या ये वही Sharab Theka Overrating है, जहां कानून का डंडा टूट जाता है और माफिया का खजाना भर जाता है?
Sharab Theka Overrating: कब जागेगा सिस्टम?
Ambheta Sharab Theka Overrating Video वायरल होने के बाद सवाल एक ही — क्या कार्रवाई होगी या शराब माफिया और सिस्टम की यह जुगलबंदी चलती रहेगी? प्रशासन कब ठेके पर छापा मारेगा? क्या सहारनपुर के सांसद-विधायक कैमरे पर ग्राहक से बहस करने वाले सेल्समैन को जेल भेज पाएंगे? या फिर ‘लेना है तो लो’ का सिस्टम यूं ही चलता रहेगा? Sharab Theka Overrating पर जनता की नजर है —
