Shahrukh Khan ब्रांड की नई पहचान Shahrukhz Danube
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में स्टारडम की मिसाल हैं। सिनेमा में उनके योगदान, उनकी लोकप्रियता और ग्लोबल फैन फॉलोइंग को देखते हुए कई सम्मान उन्हें मिल चुके हैं, लेकिन इस बार जो उपलब्धि उन्हें मिली है, वो बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार हो रहा है। दुबई में उनके नाम पर 4000 करोड़ रुपये की लागत से Shahrukhz Danube नाम का एक भव्य कमर्शियल टॉवर बनाया जा रही है ।
ये प्रोजेक्ट न केवल शाहरुख की अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रमाण है, बल्कि ये बताता है कि किंग खान का प्रभाव सीमाओं से परे जाकर दिलों में बसता है।

दुबई का भव्य तोहफा: 56 मंजिला ‘Shahrukhz Danube’ टॉवर
दुबई के शेख जायद रोड पर 56 मंजिला कमर्शियल टॉवर बनाया जा रहा है, जिसे पूरी दुनिया शाहरुख खान के नाम से जानेगी।
- कुल मूल्य:4000 करोड़ रुपये
- सुविधाएँ:40 से ज्यादा लक्जरी अमेनिटीज़
- एंट्रेंस पर:DDLJ की पोज़ में शाहरुख की प्रतिमा
- पूरा होने की संभावित तारीख:2029
दुबई की सबसे प्रतिष्ठित लोकेशनों में से एक पर इतनी भव्य इमारत किंग खान के नाम से बनना ये साबित करता है कि शाहरुख ग्लोबल आइकन क्यों कहे जाते हैं।
मुंबई इवेंट में किंग खान हुए इमोशनल
14 नवंबर को मुंबई में हुए एक इवेंट में शाहरुख खान ने दुबई के Danube Group के फाउंडर और चेयरमैन रिज़वान साजन के साथ मंच साझा किया। इसी इवेंट से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे इस सम्मान को लेकर बेहद भावुक दिखाई दिए।
शाहरुख ने कहा—
“ये बहुत ही इमोशनल लम्हा है। दुबई की एक खास जगह मेरे नाम से जुड़ेगी और हमेशा उस शहर के दृश्य का हिस्सा बनी रहेगी। दुबई मेरे लिए सपनों और संभावनाओं का शहर है।”

उन्होंने एक और भावुक बात कहकर सबका दिल जीत लिया—
“अगर मेरी मां आज जिंदा होतीं तो बहुत खुश होतीं। जब मेरे बच्चे वहां जाएंगे, तो मैं कहूंगा—देखो, पापा के नाम की बिल्डिंग है।”
इस वीडियो में फराह खान भी उनके साथ नजर आईं।
कहां से आया ‘Shahrukhz Danube’ का Idea ?
Danube Group पहले भी कई नामी हस्तियों के साथ बड़े-बड़े रियल एस्टेट प्रोजेक्ट कर चुका है। लेकिन ये पहली बार है कि किसी बॉलीवुड सुपरस्टार के नाम पर दुबई में ऐसा मेगा प्रोजेक्ट बन रहा है। Shahrukhz Danube को लेकर फैंस में भारी उत्साह है और इसका लॉन्च वीडियो इंटरनेट पर लगातार ट्रेंड कर रहा है।
2029 तक तैयार होगी दुनिया की ये अनोखी इमारत
ये टॉवर अपने डिज़ाइन, सुविधाओं और शाहरुख खान की ग्लोबल पॉपुलैरिटी की वजह से पहले ही इंटरनेशनल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। माना जा रहा है कि ये दुबई के स्काइलाइन में नई पहचान जोड़ देगा।
ऐसे भव्य सम्मान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि शाहरुख खान सिर्फ स्टार नहीं, बल्कि एक वैश्विक ब्रांड हैं, जिनका प्रभाव दुनिया के बड़े-बड़े देशों और शहरों में महसूस किया जाता है।
