 
                  Shahjahanpur News: मलबे में दबे मां-बेटे, बेटे की मौत
Shahjahanpur News Update
Shahjahanpur News: शाहजहाँपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र के परौर गांव में भारी बारिश के कारण एक दुखद हादसा सामने आया है. बीती रविवार रात को बारिश के चलते एक कच्ची दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबकर 30 वर्षीय श्याम पाल पुत्र हंसराम की मौत हो गई. हादसे में श्याम पाल की मां सुदामा को हल्की चोटें आईं.
मूसलाधार बारिश और हादसा
घटना रविवार देर रात करीब दो बजे की है, जब श्याम पाल अपनी मां सुदामा के साथ अपने घर के मेन गेट पर बनी कच्ची दीवार के पास झोपड़ी में सो रहे थे. लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण दीवार अचानक भरभरा कर ढह गई. दीवार के मलबे में दबने से श्याम पाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां सुदामा को मामूली चोटें आईं.

मलबे में दबकर मौत
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे मां-बेटे को बाहर निकाला. लेकिन तब तक श्याम पाल की जान जा चुकी थी. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. मृतक श्याम पाल अपने पीछे पत्नी रीता और चार बच्चों—पल्लवी, ऋषभ, प्रतिज्ञा और आयुष को छोड़ गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह और राजस्व विभाग के कानूनगो सुखबीर सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

 
         
         
        