Khabrilal Digital

My WordPress Blog

Shahid Afridi slap:

Shahid Afridi Slap:शाहिद अफरीदी को पाकिस्तानियों ने पीटा,सरेआम जमकर चले थप्पड़ !

Shahid Afridi slap at airport

Shahid Afridi slap: भारत के खिलाफ ज़हर उगल रहे शाहिद अफरीदी की पोल खुल गई है.Pahalgam Attack पर भारतीय सेना की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा करने वाले पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का सच सामने आ गया है.जो अफरीदी कल तक भारत के खिलाफ बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, वो एक एयरपोर्ट पर बवाल के बीच खुद को लोगों की भीड़ के बीच से बचाकर निकलते दिखे हैं.ये वही अफरीदी हैं जो भारत को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं,लेकिन जो तस्वीर सामने आई है वो बता रही है कि अफरीदी की पाकिस्तान में कितनी इज्जत है.

एयरपोर्ट पर पिटे अफरीदी!

बड़ी-बड़ी बातें करने वाले शाहिद अफरीदी की सच्चाई बताने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया है.इस वीडियो में शाहिद अफरीदी को भीड़ एयरपोर्ट पर न सिर्फ दौड़ा रही है बल्कि लोगों की भीड़ और अफरीदी के बीच मारपीट की बात भी कही जा रही है.कहा तो यहां तक जा रहा है कराची एयरपोर्ट पर लोगों ने अफरीदी के साथ मारपीट भी कर दी है.

शाहिद अफरीदी की खुली पोल!

ये घटना शाहिद अफरीदी की पोल खोलने के लिए काफी है,कुल मिलाकर साफ है कि जो शाहिद अफरीदी भारत को ज्ञान का पाठ पढ़ाते हैं, भारत पर टिप्पणी करते हैं उनकी सच्चाई आखिर है क्या, मतलब जो अफरीदी भारत को लेकर आदर्शों की बात करते हैं उनके आदर्श वाकई में क्या हैं, उसे ये ख़बर बखूबी बताती है.ये ख़बर बताती है शाहिद अफरीदी का पाकिस्तान में आखिर वजूद क्या है.

शाहिद अफरीदी ने बताया सच

कराची एयरपोर्ट पर हुई इस मारपीट के मामले पर शाहिद अफरीदी ने प्रतिक्रिया भी दी . शाहिद अफरीदी ने बताया कि उन्होंने आपा खो दिया क्योंकि एयरपोर्ट पर वो अपनी बेटी के साथ थे, इस दौरान एयरपोर्ट पर उनकी बेटी को धक्का दिया गया था.जिसके बाद पहले शाहिद अफरीदी ने कराची एयरपोर्ट पर एक फैन को थप्पड़ मार दिया और फिर मौके पर मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई.

कब का है ये वीडियो ?

Shahid Afridi के साथ एयरपोर्ट पर हो रही बदसलूकी और कथित मारपीट की ये ख़बर साल 2012 की बताई जा रही है. इस घटना से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर अलग-अलग अकाउंट की ओर से पोस्ट की जा रही है.बताया जा रहा है कि  शाहिद अफरीदी 23 मार्च 2012 को ढाका से कराची लौटे थे, जहां एयरपोर्ट पर अफरीदी विवाद में फंस गए थे, ख़बर है कि अफरीदी ने एक प्रशंसक पर हमला किया था और उसे थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद हालात बिगड़ गए और मौके पर मौजूद भीड़ और अफरीदी के बीच मारपीट हो गई,जिसके बाद अफरीदी को एयरपोर्ट पर लोगों की ओर पीटने की भी ख़बरें उड़ने लगी थी.