शहीदी दिवस के खास अवसर पर PM ने किया सिक्का जारी… कुरुक्षेत्र में बोले Modi – नया भारत ना तो डरता है और ना ही रुकता है. Operation Sindoor इसका सबसे बड़ा Example
Kurukshetra : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2025 को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित समागम में हिस्सा लिया… इस दौरान PM Modi ने गुरु तेग बहादुर जी के सम्मान में विशेष स्मृति सिक्का जारी किया, एक पुस्तक का विमोचन किया और ‘नया भारत न डरता है, न रुकता है’ का संदेश दोहराते हुए Operation Sindoor को देश की नई रक्षा नीति का सबसे बड़ा प्रमाण बताया…
ज्योतिसर अनुभव केंद्र और पाञ्चजन्य शंख स्मारक का लोकार्पण

- प्रधानमंत्री ने विश्व स्तरीय ‘ज्योतिसर अनुभव केंद्र’ का उद्घाटन किया। यह केंद्र महाभारत काल को आधुनिक तकनीक जैसे 3D, VR, इंटरैक्टिव डिस्प्ले के जरिए जीवंत करेगा.
- भगवान श्रीकृष्ण के पवित्र शंख ‘पाञ्चजन्य’ की भव्य प्रतिकृति स्मारक का भी शुभारंभ किया.
गुरु तेग बहादुर जी को स्मृति सिक्का और पुस्तक समर्पित

- गुरु तेग बहादुर जी की शहादत की 350वीं बरसी पर विशेष स्मारक सिक्का जारी।
- गुरु जी के जीवन और बलिदान पर केंद्रित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
“ऑपरेशन सिंदूर सबसे बड़ा उदाहरण”
- “हम न किसी को डराते हैं, न किसी से डरते हैं। हम शांति चाहते हैं, लेकिन अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करते।”
- “ऑपरेशन सिंदूर को पूरे विश्व ने देखा। नया भारत न डरता है, न रुकता है।”
- “गुरु तेग बहादुर जी ने सत्य और न्याय के लिए प्राण न्यौछावर किए, उनकी यही शिक्षा आज भारत की नीति है।”
नशे के खिलाफ युवाओं को गुरु की सीख अपनाने की अपील

- प्रधानमंत्री ने नशे को युवाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया।
- कहा – “गुरु तेग बहादुर जी ने गांव-गांव जाकर लोगों को नशे और कुरीतियों से मुक्त कराया था। उनकी इसी राह पर चलकर हम नशे के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल कर सकते हैं।”
- इसे सरकार के साथ-साथ समाज की साझा लड़ाई बताया।
सिख विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
- पिछले 11 वर्षों में गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व, करतारपुर कॉरिडोर, वीर साहिबजादों की शहादत को पाठ्यक्रम में शामिल करने का जिक्र।
- पवित्र ‘जोड़ा साहिब’ को दिल्ली से पटना साहिब पहुंचाने की यात्रा का उल्लेख किया।
- “गुरु तेग बहादुर जी ने ‘सरबत दा भला’ का मंत्र जीवन से सिद्ध किया।”
हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने कहा

- “गीता का संदेश हर हरियाणवी के DNA में है।”
- 2016 से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की शुरुआत PM की प्रेरणा से हुई।
- यमुनानगर के कलेसर में गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर 350 पौधे और विशेष द्वार बनाया गया।
- करतारपुर कॉरिडोर से हरियाणा के 1,739 श्रद्धालु ननकाना साहिब दर्शन कर चुके हैं।
पीएम मोदी के आगे का कार्यक्रम
शहीदी दिवस समागम के बाद PM Modi ने अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव-2025 में भाग लिया और ब्रह्मसरोवर पर भव्य संध्याकालीन आरती में शामिल हुए। आपको बता दें पीएम का Kurushetra का ये दौरा धार्मिक-सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के साथ-साथ नई रक्षा नीति और नशा मुक्त भारत अभियान का भी मजबूत संदेश देने वाला रहा.
https://www.khabrilal.digital/why-did-pm-modi-say-that-centuries-old-wounds-are-healing/

https://shorturl.fm/mlN3Y
https://shorturl.fm/2iy1H
https://shorturl.fm/eSKY3