Shah Rukh Khan की ‘Pathaan-2’ और ‘King’ पर चौंकाने वाली खबर

shah rukh khan

 

मुंबई: Shah Rukh Khan ने लंबे वक्त के बाद सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान से वापसी की थी। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म Pathaan ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी और कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म Pathaan 2023 में आई थी और अब इस फिल्म के सीक्वेल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

सब कुछ फाइनल.. बस Shah Rukh Khan का एलान बाकी!

खबर है कि Pathaan फिल्म के सीक्वल यानी Pathaan 2 की शूटिंग के लिए निर्माता कंपनी लोकेशन की तलाश कर रही है। खबर ये भी मिली है कि Yashraj Films की स्पाय यूनिवर्स वाली फिल्म Pathaan 2 की शूटिंग चिली में हो सकती है। लेकिन शूटिंग अगले साल से ही शुरू होगी। इसके लिए यशराज फिल्म्स के मालिक Aditya Chopra और Shah Rukh Khan के बीच बातचीत चल रही है।

shah rukh khan

ठान को इसलिए भा गया चिली!

Chile पश्चिमी दक्षिण अमेरिका में स्थित एक खूबसूरत देश है। Chile अंटार्कटिका के सबसे करीब है। Chile की आबादी करीब 19 मिलियन है। यहां टोरेस डेल पेन, अटाकामा रेगिस्तान, चिलो द्वीप जैसी एक से बढ़कर एक कई खूबसूरत जगह हैं। Chile अपनी कुदरती खूबसरती के अलावा समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए भी जाना जाता है। दुनिया भर से पर्यटक Chile की खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं।

चिली के राष्ट्रपति ने दिया ऑफर

पिछले दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट ने फिल्मकारों से कहा था कि वो अपनी फिल्मों की शूटिंग चिली में आकर करें। चिली की खूबसूरती को एक्सप्लोर करें और इसके लिए उनकी सरकार फिल्मकारों की मदद भी करेगी।

shah rukh khan

सूत्रों के मुताबिक इसी के बाद यशराज फिल्म्स यानी YRF ने ये फैसला लिया कि वो पठान 2 की शूटिंग चिली में करेंगे। हालांकि अभी तक Shah Rukh Khan की पठान 2 की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन बॉलीवुड के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पठान 2 की स्क्रिप्ट पूरी की जा चुकी है। अब फिल्म के लिए डायरेक्टर का फैसला होना बाकी है।

अभी किंग में बिजी हैं शाहरुख

शाहरुख खान का पूरा ध्यान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म किंग पर है। फिल्म King की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। फिल्म King से शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान को बड़ा स्टारडम देने की कोशिश कर रहे हैं। किंग फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी Suhana Khan का भी बड़ा रोल है।

shah rukh khan

सुहाना के साथ चौंकाएंगे बच्चन-कपूर

शाहरुख की किंग में उनकी बेटी सुहाना खान का रोल तो सबके लिए सरप्राइजिंग होगा ही। किंग में अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे। इसके अलावा किंग (King) में अनिल कपूर भी सरप्राइजिंग रोल में दिखेंगे। कहा तो जा रहा है कि Film King में शाहरुख खान एक खतरनाक किलर का रोल निभा रहे हैं…और अनिल कपूर को उनके मास्टर के किरदार के रूप में चुना गया है। किंग को लेकर अभी कई खुलासे होने बाकी हैं। Shah Rukh Khan ने अपनी फिल्म किंग को ईद 2026 में रिलीज के बारे में सोचा है।