Hollywood के ब्रैड पिट भी शाहरुख से पीछे
Shah Rukh Khan बॉलीवुड के किंग कहे जाते हैं। भारत समेत दुनिया भर में शाहरुख के करोड़ों फैन हैं। शाहरुख के नाम कई अवॉर्ड्स और उपलब्धियां हैं। शाहरुख के पास बेशुमार दौलत भी है…इसी सिलसिले में अब एक नई लिस्ट जारी हुई है। जिसमें शाहरुख खान को भी जगह मिली है। ये लिस्ट ‘एस्क्वायर’ ने जारी की है। जिसमें दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर एक्टर्स को शामिल किया गया है। इसमें शाहरुख अकेले भारतीय एक्टर हैं। शाहरुख ने इस लिस्ट में ने हॉलीवुड के कई सितारों को पछाड़ा भी है। शाहरुख खान केवल एक्टिंग से ही नहीं बल्कि फिल्म और टेलिविजन प्रॉडक्शन, ब्रांड एंडोर्समेंट, बिजनेस से भी अरबों रुपए कमाते हैं।
अब जानिए.. इस टॉप 10 लिस्ट में कौन किस नंबर पर है। ‘एस्क्वायर’ की इस सूची में अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर पहले नंबर पर हैं। उनकी नेट वर्थ 1.49 बिलियन डॉलर है। अर्नोल्ड एक बॉडी बिल्डर, एक्टर, पॉलिटिशियन के साथ साथ बिजनेसमैन भी हैं। ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन टॉप 10 अमीर एक्टर्स की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 1.19 बिलियन डॉलर है।
तीसरे नंबर पर टॉम क्रूज हैं जो 891 मिलियन डॉलर की सम्पत्ति के मालिक हैं। टॉम की फिल्मों ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ और ‘टॉप गन’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़्रैंचाइज़ी ने दुनिया भर में अरबों की कमाई की थी। टॉम क्रूज़ के पास रियल एस्टेट का बिजनेस है…जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका के दोनों तटों और पूरे उत्तरी अमेरिका में फैली संपत्तियां शामिल हैं।
चौथे नंबर पर हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। शाहरुख की नेट वर्थ कुल 876.5 मिलियन डॉलर यानी 7400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 30 से ज्यादा साल से शाहरुख भारत में हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक रहे हैं। 2023 की उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘जवान’ और ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और रिकॉर्ड तोड़े।
अमीरी में शाहरुख से पीछे क्लूनी और ब्रैड पिट
‘एस्क्वायर’ की सूची में पांचवें नंबर पर जॉर्ज क्लूनी हैं। जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति 742.8 मिलियन डॉलर है। क्लूनी एक्टिंग के साथ साथ बिजनेस वर्ल्ड में भी हैं। रॉबर्ट डी नीरो छठे नंबर पर हैं। जिनका नाम दुनिया के महान कलाकारों में लिया जाता है। रॉबर्ट डी नीरो का बतौर को-फाउंडर अपस्केल ग्लोबल रेस्तरां चेन ‘नोबू’ दुनिया भर में 40 से ज्यादा जगहों पर मौजूद हैं और उससे करोड़ों में कमाई होती है। ब्रैड पिट सातवें नंबर पर हैं। जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति 594.23 मिलियन डॉलर है। पिट आज भी एक फिल्म के लिए भारी भरकम रकम वसूलते हैं।
आठवें नंबर पर हैं जैक निकोलसन जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति $590 मिलियन है। एक्टिंग करियर के अलावा और भी बहुत कुछ करके अपनी संपत्ति बनाई है। नौवें नंबर पर टॉम हैंक्स हैं। इनके पास 571.94 मिलियन डॉलर की अनुमानित कुल संपत्ति है। दसवें नंबर पर जैकी चान हैं। जिनके पास 557.09 मिलियन डॉलर की अनुमानित कुल संपत्ति है। चान ने ने हांगकांग में कई सफल एक्शन-कॉमेडी फिल्मों के जरिए स्टारडम हासिल किया।
More Stories
IPL 2025: अंपायर से भिड़ गया ये धांसू क्रिकेटर,मैदान में तो गदर कट गया !
Shahid Afridi Slap:शाहिद अफरीदी को पाकिस्तानियों ने पीटा,सरेआम जमकर चले थप्पड़ !
Goa Temple Stampede: गोवा में मची ऐसी भगदड़, टमाटर की तरह फट गए लोग, हादसे की तस्वीर रुला देगी !