eemanchal Express Liquor Smuggling: English Liquor
Seemanchal Express में Chain Pulling Liquor Smuggling की बड़ी चाल पकड़ी गई — आठ तस्कर 162 लीटर English Liquor के साथ धराए, बिहार में बेचने की थी साजिश।
🚂 Chain Pulling Liquor Smuggling: ट्रेन में ही ‘दारू एक्सप्रेस’ चला रहे थे तस्कर
रविवार की रात सीमांचल एक्सप्रेस में Chain Pulling Liquor Smuggling का ऐसा ‘लाइव शो’ चला कि रेलवे पुलिस की मुस्तैदी ने सारा खेल बिगाड़ दिया। सोचिए! ट्रेन रुकती है, सामान्य कोच में भारी-भरकम बैग लिए ‘दारूबाज’ कूदते हैं और मिनटों में पूरी एक्सप्रेस ‘चलती फिरती ठेका’ बन जाती है।
लेकिन अफसोस! पुलिस की नजर बचा न सके, सब धर लिए गए — वो भी पूरे 162 लीटर English Liquor के साथ।
🚂 Seemanchal Express Liquor Smuggling : चेन खींचो, बोरियां चढ़ाओ!
Seemanchal Express Liquor Smuggling की ये स्क्रिप्ट इतनी फिल्मी है कि बॉलीवुड वाले भी शरमा जाएं।
कुचमन और सकलडीहा स्टेशन के बीच रात 8 बजकर 16 मिनट पर ट्रेन में Chain Pulling होती है। गाड़ी जैसे ही रुकी, आठ से दस तस्कर भारी बैग लेकर कोच में कूद पड़े।
शराब इतनी थी कि ट्रेन का डिब्बा भी बोले — ‘भाई, अब और मत ठूंसो!’
लेकिन फिर भी तस्कर डटे रहे — तभी RPF और GRP की टीम ने रात की नींद हराम कर दी।
🚂 Seemanchal Express Liquor Smuggling: English Liquor के साथ बिहार सप्लाई प्लान फेल!
Chain Pulling Liquor Smuggling के इस खेल में तस्करों की प्लानिंग थी बड़ी मजेदार। उत्तर प्रदेश से सस्ती English Liquor खरीदो, सीमांचल एक्सप्रेस में Chain Pulling करो, ट्रेन रोककर डिब्बा भरो और बिहार पहुंचते ही दाम दोगुने।
लेकिन रेल पुलिस की कड़ाई ने इनका ‘ड्राई स्टेट वाला सपना’ चकनाचूर कर दिया।
पूछताछ में तस्करों ने कबूला — ‘बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने का प्लान था।’
सवाल ये है कि इतने बड़े Liquor Smuggling रैकेट में Chain Pulling जैसे स्टंट कब तक चलते रहेंगे?
🚂Seemanchal Express Chain Pulling Liquor Smuggling: दिलदारनगर स्टेशन पर हुआ खुलासा!
गाड़ी जब रात 8:44 बजे दिलदारनगर स्टेशन पर रुकी तो RPF Inspector महेंद्र दुबे और GRP प्रभारी जैदान सिंह ने सबको उतार कर शराब की पेटियों संग लाइन में खड़ा कर दिया।
रेलवे प्लेटफॉर्म पर English Liquor के कार्टन ऐसे सजे जैसे कोई दारू का मेला लगा हो।
रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और सभी आठ तस्कर अब हवालात में कूलर की हवा खा रहे हैं।
🚂Seemanchal Express Chain Pulling Liquor Smuggling: रेलवे प्रशासन अब कितना अलर्ट?
Seemanchal Express Liquor Smuggling की ये घटना दिखाती है कि चेनपुलिंग का खेल कितना बड़ा है।
रेलवे सूत्र मानते हैं कि Chain Pulling Liquor Smuggling पहले भी होती रही, लेकिन इस बार तस्कर पुलिस की पकड़ में फंस गए।
अब सवाल — रेलवे प्रशासन क्या सीमांचल एक्सप्रेस में Chain Pulling रोक पाएगा?
या फिर अगली बार कोई नई ट्रेन ‘चलती फिरती शराब मंडी’ बन जाएगी?
🚂Seemanchal Express Liquor Smuggling: सवाल देश से
Chain Pulling Liquor Smuggling रोकने के लिए RPF और GRP की ये बड़ी कामयाबी है। लेकिन इस खेल में कौन-कौन शामिल है, कौन बचा है, क्या शराब माफिया की पकड़ इतनी मजबूत है कि ट्रेन तक में Chain Pulling करा दे?
देश पूछ रहा है — क्या English Liquor Smuggling रोकने के लिए अब हर डिब्बे में पुलिस तैनात करनी पड़ेगी?
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सुनील गुप्ता
📍 लोकेशन: गाजीपुर, यूपी
#SeemanchalExpress #LiquorSmuggling #ChainPulling #RailwayNews #EnglishLiquor #UPNews #BiharNews #RailwayCrime #KhabrilalDigital
