School Merge Protest-प्रयागराज
School Merge Protest: काली स्याही में डूबा नया भारत का नया विचार
प्रयागराज की सड़कें शनिवार को पढ़ाई के नाम पर सियासत का नया रंग देख रही थीं — रंग था काला। School Merge Protest में समाजवादी पार्टी के छात्र सभा कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पोस्टर चौराहे पर टांग दिए। लेकिन फोटो टांगा ही क्यों जाए, जब तक कालिख ना पोती जाए? सो चौराहे पर पोस्टर चिपका, काला रंग घोला और नए भारत के ‘नए विचार’ पर कालिख पोत दी गई।
School Merge Protest: 5000 स्कूल मर्ज, बच्चों की पढ़ाई तर्ज!
School Merge Protest में छात्र सभा का कटाक्ष साफ था — ‘बच्चों को किताबें तो चाहिए नहीं, पढ़ाई हो या न हो, नेता जी के भाषण सुनो!’ कार्यकर्ताओं ने कहा — 5000 सरकारी स्कूल बंद कर देंगे, फिर बोलेंगे ‘डिजिटल इंडिया’। अरे भाई, गरीब बच्चे मोबाइल पर पढ़ेंगे क्या? माता-पिता बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे या घर की बिजली बिल भरेंगे? सपा वालों ने खूब नारेबाज़ी की — हमारी भूल, कमल का फूल!
School Merge Protest: पुलिस आई, पोस्टर गायब… सवाल जिंदा!
जैसे ही सपा वालों ने कालिख पोती, पुलिस को पसीना छूट गया — पोस्टर हटाओ, रंग धोओ, लेकिन सवाल कौन धोएगा? School Merge Protest ने बता दिया कि पोस्टर हट सकता है, लेकिन स्कूल बंद होने की साजिश पर कालिख हमेशा टंगी रहेगी। पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में खूब तू-तू मैं-मैं हुई, लेकिन नेताजी के चेहरे पर काली स्याही हटाने में पूरा थाना भी बेबस दिखा!
School Merge Protest: नया इंडिया — स्कूल बंद, ठेका चालू!
Prayagraj के इस School Merge Protest ने सत्ताधारी दल को आईना दिखा दिया — बच्चों की क्लास बंद, लेकिन सियासी क्लास 24×7 चालू! सवाल यही कि सरकारी स्कूल मर्ज कर देंगे तो क्या गरीबों के बच्चे मॉल में पढ़ेंगे? या फिर नेता जी हर मोहल्ले में ‘पाठशाला’ खोल देंगे? लेकिन अफसोस — पढ़ाई की स्याही सूख गई, बाकी सबके हाथ काले हैं!
School Merge Protest: पोस्टर पर कालिख, असलियत पर पर्दा!
इस School Merge Protest ने बता दिया कि जब बच्चों की किताबों पर ताला लगेगा, तब पोस्टर ही वो किताब बनेंगे, जिन पर जनता अपने सवाल लिखेगी। समाजवादी पार्टी के छात्र नेताओं ने जो सवाल उठाया, वो हर मां-बाप के दिल में गूंज रहा है — बच्चों का स्कूल मर्ज होगा, तो उनके सपने किस खाते में ट्रांसफर होंगे? नेता तो अपना पर्चा चुनाव में मर्ज कर देंगे, लेकिन बच्चे क्या ऑनलाइन परीक्षा पास कर लेंगे?
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: नन्हें सिंह
📍 लोकेशन: प्रयागाराज, यूपी
#SchoolMergeProtest #Prayagraj #SamajwadiParty #YogiAdityanath #DharmendraPradhan #PosterProtest #BlackInk #PrayagrajNews #खबरीलाल
