 
                  स्वीटी बूरा ने हैदराबाद में जीता Gold Medal. पति दीपक हुड्डा के साथ चल रहा विवाद. घरेलू हिंसा के खिलाफ उठाई थी आवाज
Hisar : हरियाणा की International Boxer Saweety Boora ने हैदराबाद में एक बार फिर देश का नाम रोशन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. हैदराबाद में 27 जून से 1 जुलाई तक आयोजित Elite Women National Boxing Championship में 75-80 किलोग्राम भार वर्ग में Gold Medal जीतकर देश और Haryana का चमकाया है. ये उनकी पति और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान Deepak Hooda के साथ चल रहे व्यक्तिगत विवाद के बाद रिंग में पहली वापसी थी. Saweety Boora ने इस जीत को उन सभी महिलाओं को समर्पित किया जो घरेलू हिंसा के खिलाफ साहस के साथ अपनी आवाज उठाती हैं.
चैंपियनशिप में स्वीटी का शानदार प्रदर्शन

हैदराबाद में आयोजित इस चैंपियनशिप में Saweety Boora ने फाइनल मुकाबले में रेलवे की अलफिया पठान को 5-0 से हराकर Gold Medal अपने नाम किया. इससे पहले सेमीफाइनल में उन्होंने All India Police Team की बबीता को भी 5-0 से मात दी. स्वीटी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी बॉक्सिंग फैमिली, बॉक्सिंग फेडरेशन, रोहतक साईं के स्टाफ और अपने कोच शिलवा और दलबीर को दिया है. अब वह World Championship, Asian Games और Commonwealth Games के ट्रायल की तैयारी में जुट गई हैं.
स्वीटी और दीपक हुड्डा का विवाद

Saweety Boora और दीपक हुड्डा की शादी 8 जुलाई 2022 को हुई थी. दोनों BJP नेता हैं और दीपक ने महम सीट से 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए. वहीं स्वीटी ने बरवाला सीट से टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने इनकार कर दिया. शादी के बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. फरवरी 2025 में स्वीटी ने Hisar में Deepak Hooda पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की. स्वीटी का दावा है कि दीपक और उनके परिवार ने दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित किया और बॉक्सिंग छोड़ने का दबाव बनाया. वहीं मार्च 2025 में दीपक ने रोहतक में स्वीटी पर फ्रॉड का केस दर्ज किया, जिसमें उन्होंने स्वीटी और उनके पिता पर प्लॉट रजिस्ट्री में धोखाधड़ी और हमले का आरोप लगाया. दोनों के बीच तलाक का मामला भी कोर्ट में चल रहा है. इस विवाद के बावजूद स्वीटी ने हार नहीं मानी और रिंग में शानदार वापसी की.
स्वीटी की प्रेरणादायक पोस्ट
चैंपियनशिप जीतने के बाद स्वीटी ने अपने Instagram Handle पर एक भावुक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, “ये मेडल उन सभी लड़कियों के लिए है जो घरेलू हिंसा के खिलाफ खड़ी होकर अपने लिए आवाज उठाने का साहस रखती हैं”. अब उनकी ये जीत न केवल खेल की दुनिया में, बल्कि महिला सशक्तिकरण के लिए भी प्रेरणा बन गई है.
स्वीटी बूरा का अब तक का सफर
Saweety Boora ने पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. 17 दिसंबर 2024 को उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वह रोहतक की National Boxing Academy में कोच शिलवा और दलबीर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं. उनकी इस उपलब्धि ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है. Women Empowerment और खेल की दुनिया से जुड़ी ताजा खबरों के लिए हमें फॉलो करें और सब्सक्राइब करें.

 
         
         
        