 
                  Saudi Arabia–Pakistan Defence Agreement पर भारत की नजर, विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया
Saudi Arabia–Pakistan Defence Agreement News
सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुआ नया रक्षा समझौता (Saudi Arabia–Pakistan Defence Agreement) दक्षिण एशिया और खाड़ी क्षेत्र की राजनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। इस रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते (Strategic Mutual Defence Agreement) पर हस्ताक्षर रियाद स्थित अल-यमामा पैलेस में हुए, जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए।
समझौते की प्रमुख बातें
इस समझौते के तहत सऊदी अरब और पाकिस्तान में से अब किसी भी एक देश पर हमला दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। यानी अगर पाकिस्तान या सऊदी अरब पर हमला होता है, तो दोनों देश मिलकर प्रतिक्रिया देंगे। समझौते का उद्देश्य न केवल सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना है, बल्कि आधुनिक हथियारों, तकनीक और सुरक्षा योजनाओं पर साझा काम करना भी शामिल है।

संयुक्त बयान में यह भी कहा गया कि करीब आठ दशकों से चली आ रही साझेदारी, भाईचारे और इस्लामी एकजुटता की नींव पर यह नया समझौता खड़ा है। इसका मकसद क्षेत्रीय शांति और वैश्विक स्थिरता सुनिश्चित करना है।
भारत का रुख
इस घटनाक्रम पर भारत ने तुरंत प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत को पहले से इस संभावना की जानकारी थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार इस समझौते के क्षेत्रीय और वैश्विक असर का गहराई से अध्ययन करेगी।
जायसवाल ने कहा, “हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। साथ ही, क्षेत्रीय व वैश्विक स्थिरता पर इस समझौते के प्रभावों का भी आंकलन करेंगे।”

Pakistan और समझौते का सामरिक महत्व
विशेषज्ञों का मानना है कि यह समझौता पाकिस्तान की सैन्य स्थिति को मजबूती देगा और सऊदी अरब को एक भरोसेमंद रक्षा साझेदार प्रदान करेगा। वहीं भारत के लिए यह समझौता रणनीतिक दृष्टि से चिंता का विषय हो सकता है, खासकर इसलिए क्योंकि पाकिस्तान और सऊदी अरब दोनों ही क्षेत्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाते हैं।
दक्षिण एशिया, खाड़ी क्षेत्र में हलचल
सऊदी अरब और पाकिस्तान का यह रक्षा गठबंधन आने वाले समय में दक्षिण एशिया और खाड़ी क्षेत्र की सुरक्षा समीकरणों को प्रभावित कर सकता है। भारत ने फिलहाल संयमित प्रतिक्रिया दी है, लेकिन साफ है कि नई परिस्थितियों में वह अपने हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम पर नजर रखेगा।

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/fkFUD