 
                  Satna MP Ganesh Singh ने बता दिया, राष्ट्र में भाईचारा कैसे बढ़ेगा ?
Satna MP Ganesh Singh News
सतना, मध्य प्रदेश : सतना जिले में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस से जुड़े कार्यक्रम के के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। सिमरिया चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद गणेश सिंह ( Satna MP Ganesh Singh ) और जिला भाजपा अध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडे डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान मंच की ऊंचाई अधिक होने के कारण माल्यार्पण के लिए क्रेन मशीन की सहायता ली गई।
क्रेन में फंस गए सांसद जी !
कार्यक्रम के अनुसार सांसद गणेश सिंह और जिला अध्यक्ष क्रेन के बकेट में सवार होकर प्रतिमा तक पहुँचे और बाबा साहेब को पुष्पमालाएं अर्पित कीं। लेकिन जैसे ही वापस नीचे उतरने की बारी आई, क्रेन का हाइड्रोलिक सिस्टम अचानक जाम हो गया। इससे सांसद महोदय कुछ समय तक बकेट में ही फंसे रहे। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन मशीन के जाम रहने से सांसद को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Satna MP Ganesh Singh ने जड़ दिया थप्पड़
थोड़ी देर बाद जैसे ही क्रेन का हाइड्रोलिक लॉक खुला, मशीन झटके के साथ नीचे आई, जिससे सांसद को तेज झटके लगे। इस घटना से नाराज होकर सांसद गणेश सिंह ने मौके पर ही क्रेन ऑपरेटर को पकड़कर थप्पड़ मार दिया। अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। इस घटना ने सांसद जी के व्यक्तित्व और व्यवहार के साथ-साथ सरकारी कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी पर संदेह पैदा कर दिया है ।
हादसा टला, सांसद जी के जनता प्रेम पर सवाल
गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। हालांकि, पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में सांसद गणेश सिंह को क्रेन ऑपरेटर पर नाराज होते और थप्पड़ मारते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। फिलहाल इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों ने सांसद के व्यवहार को अनुचित बताया, तो वहीं कुछ ने इसे मानव स्वभाव की तत्कालिक प्रतिक्रिया कहा। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मामले में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/tkKAP