Sarabhai vs Sarabhai फेम एक्टर Satish Shah का निधन… Industry में शोक की लहर
Satish Shah Death News
Bollywood और टेलीविजन जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 74 वर्षीय सतीश शाह ने 25 अक्टूबर की दोपहर 2:30 बजे अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। उनके मैनेजर ने मीडिया से बातचीत में उनके निधन की पुष्टि की है। सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा।
Satish Shah— हंसी के उस्ताद और अभिनय के सरताज
सतीश शाह का नाम भारतीय टीवी और फिल्मों की कॉमेडी का पर्याय माना जाता था। उन्होंने अपने शानदार अभिनय और बेमिसाल टाइमिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।

उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली टीवी शो “साराभाई वर्सेस साराभाई” से, जिसमें उन्होंने “इंद्रवदन साराभाई (इंदु)” का किरदार निभाया था। शो में उनकी और रत्ना पाठक शाह की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट थी। उनकी मज़ाकिया बातों और नोकझोंक ने हर घर में मुस्कान बिखेरी।
🎬 टीवी से फिल्मों तक शानदार अभिनय
सतीश शाह ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पढ़ाई पूरी करने के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
उनकी पहली फिल्म ‘भगवान परशुराम’ थी, जिसके बाद उन्होंने अरविंद देसाई की अजीब दास्तान, गमन, उमराव जान, शक्ति, जाने भी दो यारों, विक्रम बेताल, हम आपके हैं कौन, फना, रा-वन और मुझसे शादी करोगी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।
शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ में उनका किरदार प्रोफेसर रासेगोला राम भी बेहद लोकप्रिय हुआ था — जो छात्रों से बात करते हुए गलती से उन पर थूक देता है।
📺 टीवी पर बेमिसाल सफर
सतीश शाह ने 1984 में आए मशहूर सिटकॉम ‘ये जो है जिंदगी’ में 55 एपिसोड में 55 अलग-अलग किरदार निभाकर इतिहास रच दिया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मी चक्कर और साराभाई वर्सेस साराभाई जैसे आइकॉनिक शोज़ में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।

उनकी और रत्ना पाठक शाह की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को आज भी फैंस याद करते हैं। सोशल मीडिया पर आज भी उनके शो के क्लिप्स वायरल होते रहते हैं।
निजी जीवन
सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज, मुंबई से स्नातक की पढ़ाई की और फिर अभिनय की शिक्षा FTII पुणे से ली।उन्होंने 1972 में डिज़ाइनर मधु शाह से शादी की थी। कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने कोविड संक्रमण से जंग लड़ी थी और स्वस्थ होकर लौटे थे।
इंडस्ट्री में शोक की लहर
सतीश शाह के निधन की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हाल ही में फिल्मकार पीयूष पांडे के निधन से उभरी इंडस्ट्री एक और बड़े नुकसान से गुजर रही है। कई सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा —
“हंसी की दुनिया का एक और सितारा बुझ गया।”

🙏 याद रहेंगे सतीश शाह
सतीश शाह ने अपने अभिनय से ये साबित किया कि सच्चा कलाकार कभी मरता नहीं। उनके संवाद, मुस्कान और किरदार आने वाले वर्षों तक दर्शकों के दिलों में जीवित रहेंगे।
Thamma Review: Ayushmann-Rashmika ने ‘थामा’ दर्शकों का दिल, जानिए क्यों ख़ास है ये फिल्म !

https://shorturl.fm/h7UjR
https://shorturl.fm/JhIb9