Sardar Ji 3 Controversy : Rakhi Sawant supports Diljit Dosanjh amid Hania Aamir
Sardaar ji 3 Controversy: बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत – पाकिस्तान की हानिया आमिर के साथ क्यों?
Sardaar ji 3 Controversy: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ का खुलकर सपोर्ट किया है. फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज से पहले ही अपने कास्टिंग विवाद के कारण सुर्खियों में है…क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को मुख्य भूमिका में लिया गया है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन के बावजूद राखी सावंत ने हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ का समर्थन कर सोशल मीडिया पर माहौल गर्मा दिया है. यूजर्स ने राखी सावंत को ट्रोल करते हुए उन पर देशद्रोह के आरोप लगाए और बायकॉट की मांग की है.

‘सरदार जी 3’ विवाद: क्या है पूरा मामला? Sardaar ji 3 Controversy
Sardaar ji 3 Controversy: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी है। फिल्म में हानिया आमिर की कास्टिंग के कारण भारत में इसे बैन करने की मांग उठ रही है. पहलगाम अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाया था. इसी के चलते हानिया आमिर की इस फिल्म में मौजूदगी से भारतवासियों का गुस्सा भड़का हुआ है. सोशल मीडिया पर दिलजीत और फिल्म के खिलाफ बायकॉट की मांग तेज हो रही है.
हाल ही में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्रियों को पत्र लिखकर फिल्म के मेकर्स और दिलजीत की नागरिकता रद्द करने की मांग की है. मेकर्स ने विवाद को देखते हुए ‘सरदार जी 3’ को भारत में रिलीज ना करने का फैसला लिया है. लेकिन यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होगी…इस बात से देशवासियों में और भी ज्यादा गुस्सा पनप गया है.

राखी क्या बोलीं पाकिस्तानी हानिया के लिए? Sardaar ji 3 Controversy
Sardaar ji 3 Controversy: राखी सावंत…जो अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं…वो इस विवाद में जबरन कूद गईं. राखी ने हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ का पक्ष लेते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सरदार जी 3’ का एक वीडियो क्लिप शेयर किया और लिखा – “हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए. हानिया आमिर ‘सरदार जी 3’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वह मेरी फेवरेट हैं. बधाई हानिया…अल्लाह तुम्हें आशीर्वाद दे.”
राखी ने एक अन्य पोस्ट में कहा – “दिलजीत ने बताया कि फिल्म की शूटिंग वॉर से पहले शुरू हुई थी. हानिया को पहले साइन किया गया था. अगर ऐसा है तो सभी बड़े सितारों को बायकॉट क्यों नहीं किया जाता जो पाकिस्तान पर आधारित फिल्में बनाना चाहते हैं? आर्टिस्टों का इसमें क्या कसूर है?”
राखी ने यह भी कहा – “मुझे हानिया बहुत पसंद हैं. पहले भी शाहरुख खान के साथ पाकिस्तानी हीरोइनों ने काम किया है…..तब कोई समस्या नहीं हुई. हानिया के साथ ही इतना विवाद क्यों?”
यूजर्स का गुस्सा: राखी पर बायकॉट की मांग Sardaar ji 3 Controversy
Sardaar ji 3 Controversy: राखी सावंत के हानिया आमिर के लिए समर्थन ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. यूजर्स ने राखी सावंत को ट्रोल करते हुए तीखी टिप्पणियां की हैं.
एक यूजर ने लिखा – “पहलगाम में हमारे सैनिकों और लोगों की हत्या हुई, और आप एक पाकिस्तानी कलाकार का समर्थन कर रही हैं? शर्म नहीं आती?”
एक अन्य यूजर ने लिखा – “राखी को बायकॉट करो। कितने पैसे मिले आपको पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए?” कुछ यूजर्स ने राखी को “जिहादी” तक कह डाला और उन्हें अनफॉलो करने की मांग की।

राखी और हानिया की दोस्ती है पुरानी! Sardaar ji 3 Controversy
Sardaar ji 3 Controversy: फिल्मों में कम और टीवी रियलिटी/कॉमेडी शोज में ज्यादा काम करने वाली राखी सावंत का विवादों से पहले से नाता रहा है. राखी अपने बयानों के लिए जानी जाती हैं और उनके कई सारे फैन भी हैं और विरोधी भी उतने ही. राखी ने पहले भी हानिया आमिर के लिए अपना प्यार जाहिर किया था. कुछ महीने पहले राखी ने पाकिस्तान जाकर हानिया से मिलने की इच्छा जताई थी और कई वीडियो शेयर किए थे. हानिया ने भी राखी का समर्थन करते हुए उनके वीडियो का जवाब दिया था. राखी ने हानिया को “स्वीटहार्ट” और अपनी “फेवरेट” बताते हुए बॉलीवुड में उनके डेब्यू की सराहना की है..लेकिन राखी का ये हानिया प्रेम देशवासियों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया है.
अब क्या होगा ‘सरदार जी 3’ का? Sardaar ji 3 Controversy
Sardaar ji 3 Controversy: विवाद के चलते ‘सरदार जी 3’ की रिलीज को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. मेकर्स ने इसे भारत में रिलीज न करने का फैसला लिया है. लेकिन पाकिस्तान में रिलीज की घोषणा ने विवाद को और भी बड़ा बना दिया है. राखी सावंत का खुला समर्थन इस विवाद को और हवा दे रहा है. दूसरी ओर, दिलजीत दोसांझ ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
https://www.khabrilal.digital/iran-israel-ceasefire-exclusive-shelly-tal-meron-on-india-america/
