 
                  नारनौल थाने में हंगामा करने वाली सपना शर्मा के पति ने जारी किया वीडियो… कहा “उसनें मुझे थाने में पीटा. SHO के कहने पर मारे थप्पड़. हमारी जान को खतरा…”
Narnaul : Haryanvi Dancer Sapna Sharma के बारे में दो दिन पहले हमने आपको बताया था कि कैसे गृह कलेश के चलते नारनौल के महिला थाने में डांसर ने खूब हंगामा किया और अपने ससुरालपक्ष समेत पुलिस वालों से भी वो उलझती हुई नजर आईं. सपना का आरोप है कि उनके ससुरालपक्ष ने उनके साथ मारपीट की और दहेज की मांग को लेकर लंबे समय तक प्रताड़ना दी. वहीं अब उनके पति कमल शर्मा ने सामने आकर एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में कमल ने कहा कि सपना ने उन पर या उनके परिवार पर जो भी आरोप लगाए हैं वो बेबुनियाद हैं. कमल का कहना है कि सपना ने थाने के अंदर भी कमल और उसके भाई के साथ मारपीट की है…
मेरी जान को खतरा है- कमल

दिल्ली के नजफगढ़ में रहने वाले कमल शर्मा ने वीडियो में कहा कि उसकी जान को सपना और उसके परिवार से जान का खतरा है. कमल के बड़े भाई नीरज शर्मा ने सपना और उनके परिजनों के खिलाफ City Police Station में एक शिकायत दे दी है. साथ ही परिवार ने इस मामले में कार्रवाई और पुलिस सिक्योरिटी की मांग की गई है.
कमल के वीडियो की बड़ी बातें
- मैं सबको बताने आया हूं कि 17 जुलाई को हमारे साथ महिला थाने में क्या-क्या हुआ?
- मेरे पास 13 जुलाई को महिला थाने से फोन आया कि आपके ससुरालवालों ने दहेज का सामान वापस मंगाया है.
- मैं 17 जुलाई को महिला थाने पहुंच गया और अपने साथ वह सामान भी ले गया जो शादी में मुझे मिला था.
- उसके बाद महिला थाने से सपना को फोन किया गया कि आपके ससुराल वाले आ गए हैं.
- आपने जो सामान मंगवाया था वह वापस आ गया है… आप आ जाओ. इसके बाद सपना के घर से 7-8 लोग आ गए.
- इनमें सपना के अलावा उनकी मां प्रवीण शर्मा, चाचा भारत बोहरा, सपना का भाई समेत कई लोग थे।
- जब सपना पुलिस के कहने से भी नहीं मानी और मारपीट करती रही तो मेरा पूरा परिवार डर गया.
- हमें लगा था कि आज ये लोग हमें थाने से भी बाहर नहीं जाने देंगे. सपना लगातार धमकी दे रही थी कि आज वह मुझे यहीं पर जान से मार देगी.
- उन लोगों का बर्ताव और धमकियों को देखते हुए मैंने डायल-112 पर फोन कर बाहर से पुलिस बुलाई.
- थोड़ी देर में डायल-112 की पुलिस थाने में आई. उसमें से एक पुलिसकर्मी ने कहा कि आपके साथ जो-जो हुआ है उसके बारे में पूरी जानकारी दो.
- इसकी एक लिखित शिकायत भी सिटी थाने में दो. इसके बाद भाई नीरज ने सिटी थाने में एक लिखित शिकायत दे दी.
- कमल ने कहा मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है. महिला थाने में जो CCTV फुटेज हैं, उसे निकाला जाए.
- फुटेज के आधार पर जांच की जाए और सपना व उसके परिजनों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
- 16 मई को जब मैं ADR सेंटर में काउंसलिंग के लिए गया तो वहां से मुझे निकालने के लिए थाने में एक झूठी एप्लिकेशन दी थी.
- उसके बाद सपना ने कहा था कि मुझे एक करोड़ रुपए दे दो, नहीं तो मैं तुम्हें ऐसे ही मुकदमे कर परेशान करूंगी.
- इसके बाद मैंने SP ऑफिस में भी एक शिकायत देकर मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की बात बताई थी.
ससुरालपक्ष पर सपना के आरोप

Narnaul के चांदूवाड़ा मोहल्ले की रहने वाली सपना ने प्रेस को बताया कि उनकी शादी 2 मार्च 2024 को अटेली के रहने वाले कमल के साथ हुई थी. शादी में उनके परिवार ने 25 लाख रुपये खर्च किए थे. सपना के मुताबिक शादी के कुछ दिनों बाद से ही उनके पति कमल ने उन्हें दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था. वो शराब पीकर सपना के साथ गाली गलौज करता और उनके साथ अभद्र व्यवहार करता था. वो दूसरी महिलाओं की तस्वीरें दिखाकर सपना को ताने मारता था. यहां तक कि सपना के जेठ और जेठानी भी उन्हें तंग करते थे. सपना ने बताया कि उनके जेठ नीरज ने उनके पेट में लात मारी जिस वजह से उनका Miscarriage हो गया था. घटना के बाद परिजनों ने उन्हें अटेली CHC में भर्ती कराया था. सपना के मुताबिक कमल ने कहा था कि ऐसी घटनाएं होती रहेंगी और 10 लाख रुपये की मांग की.
पुलिस पर भी लगाए मिलीभगत के आरोप

सपना का आरोप है कि उनके पास अपने ससुराल वालों के खिलाफ तमाम सबूत और वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद हैं, इसके बावजूद स्थानीय पुलिस ने उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. सपना ने 4 महीने पहले दहेज के खिलाफ पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी. उसी मामले को लेकर गुरुवार को नारनौल पुलिस ने दोनों पक्षों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. लेकिन थाने में ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और लड़ने लगे. सपना ने दावा किया कि Court Orders के बिना पुलिस ने उनके ससुराल से आधे से ज्यादा सामान जब्त कर लिया है. उन्होंने पुलिसवालों पर ससुराल पक्ष के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया.
मीडिया के सामने रोईं सपना

थाने में हुई घटना के बाद प्रेस के सामने आईं सपना शर्मा अपनी आपबीती बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्होंने बताया कि वह 450 से ज्यादा Haryanvi गानों और 1,000 से ज्यादा Stage Performances कर चुकी हैं. आपको बता दें Haryanvi Dancer Sapna Sharma के Instagram और YouTube पर 8.5 लाख Followers थे. सपना के मुताबिक उनके ससुरालवालों ने उनके सभी अकाउंट डिलीट करवा दिए ताकि उनकी शादीशुदा जिंदगी में किसी तरह की दिक्कत न हो.

 
         
         
        