Sapna Chaudhary ने पवन-अंजलि विवाद को बताया बेतुका. बोलीं- ‘मंच पर तुरंत विरोध करना था, बाद में बोलना गलत‘. सपना की बॉडी पर 5 टैटू, राजनीति से तौबा.
Chandigarh : हरियाणा की मशहूर डांसर और एक्टर Sapna Chaudhary ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू दिया जो तेजी के साथ वायरल हो रहा है… वैसे तो सपना जहां भी जाती हैं, कुछ भी करती हैं वो फेमस हो जाता है या कई बार विवाद भी जुड़ जाते हैं. लेकिन इस बार Sapna ने पहले से विवादित मुद्दे पर बात करके उसे और भड़का दिया है.
अंजलि-पवन विवाद को बताया बेतुका

दरअसल Sapna Chaudhary ने पॉडकास्ट इंटरव्यू में भोजपुरी सिंगर Pawan Singh के हरियाणवी एक्ट्रेस Anjali Raghav को स्टेज पर छूने के विवाद को “बेतुका” बताया है… लखनऊ में ‘सइयां सेवा करे’ प्रमोशन के दौरान Pawan ने अंजलि की कमर पर हाथ फेरा था जिसके बाद खूब बवाल मचा और Anjali ने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया… इस पर सपना ने कहा कि, “अंजलि को मंच पर तुरंत विरोध करना चाहिए था… बाद में वीडियो बनाकर बोलना गलत है. जबसि अंजलि ने तब कहा था कि पवन के फैंस ज्यादा होने की वजह से वो चुप रही. ऐसे में सपना का कहना है कि बाद में विरोध क्यों?”.
पवन और मेरा अनुभव अच्छा- सपना

Sapna Chaudhary ने पॉडकास्ट के दौरान ने भोजपुरी इंडस्ट्री पर कहा, “लड़कियां असुरक्षित महसूस करतीं हैं लेकिन मेरा अनुभव अच्छा रहा… मेरा पवन के साथ काम करने का अनुभव अच्छा था. मैंने उनका गाना किया, लेकिन 2-3 लाइनें मुझे अच्छी नहीं लगी तो मैने हटाने को कहा. पवन ने तुरंत मेरी बात मानी और वो लाइन काट दीं और का इसे दोहारा मंगवाते हैं”.
अंजलि के ‘सॉलिड बॉडी‘ पर सपना
Sapna और अंजलि दोनों ने ही हरियाणा के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री में काम किया है… दोनों ही एक्ट्रेस भोजपुरी स्टार Pawan Singh के साथ भी काम कर चुकी हैं. लेकिन एक का एक्सपीरियंस अच्छा रहा तो एक का काफी खराब रहा. वहीं दूसरी तरफ Sapna, अंजलि के 2015 में आए हिट गाने ‘सॉलिड बॉडी’ पर भी कई स्टेज शो कर ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं. लेकिन पिछले दिनों जब अंजलि राघव की ट्रोलिंह गुई तो सॉलिड बॉडी गाने की Clip Viral करके इसे विवादित और अश्लील बताया गया. इस पर Sapna ने कहा “मुझे विवादों की आदत है… पहले से मुझ पर 35 मुकदमे चल रहे हैं”.
सपना की बॉडी पर 5 टैटू
Sapna Chaudhary ने बताया कि उनकी बॉडी पर 5 टैटू हैं…

- दाएं हाथ पर मां-पिता के लिए…
- बाएं हाथ पर पति वीर साहू का नाम.
- पैर पर 3 स्टार (अब 5 स्टार बनवाएंगी).
- कमर पर “देसी क्वीन” (फैंस ने दिया).
राजनीति से तौबा-तौबा
राजनीति को लेकर सवाल किए जाने पर Sapna Chaudhary ने कहा, “राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है… BJP वैसे ही जॉइन कर ली थी लेकिन चुनाव लड़ने का मन नहीं है. कई बार टिकट ऑफर हुए हैं लेकिन मैंने मना कर दिया. मुझे हर काम शिद्दत से करना पसंद है… अगर काभी पॉलिटिशियन बनूंगी तो बाकि सब छोड़ दूंगी”.
