Haryanvi Dancer Sapna Chaudhary पर बायोपिक फिल्म ‘मैडम सपना‘… संघर्ष, डांस और साहस की अनोखी कहानी. महेश भट्ट की गाइडेंस में बनी फिल्म, जल्द होगी रिलीज़.
Chandigarh : Sapna Chaudhary… एक ऐसा नाम जो आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. न सिर्फ हरियाणा बल्कि देशभर में आज सपना के नाम का डंका बजता है. हरियाणा की फेमस डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस Sapna Chaudhary की जिंदगी एक प्रेरणादायक संघर्ष की मिसाल है. बचपन से ही आर्थिक तंगी और परिवार की जिम्मेदारी ने उन्हें स्टेज की ओर धकेल दिया जहां उन्होंने ‘नचनिया’ जैसे तानों से लेकर भूखी नजरों तक का सामना किया था… लेकिन डांस, बेबाकी और साहस से उन्होंने न केवल Haryana बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बनाई. उनके नाम पर लाखों की भीड़ जमा हो जाती है और शादियां-पार्टियां उनके गानों के बिना अधूरी मानी जाती हैं.
सपना के नाम पर बनी फिल्म

Haryanvi Dancer Sapna Chaudhary की जिंदगी पर अब बायोपिक फिल्म ‘मैडम सपना’ बन रही है, जो Mahesh Bhatt की गाइडेंस में डायरेक्टर Vinay Bhardwaj बना रहे हैं. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और यह सपना के संघर्ष, सफलता और भावनात्मक सफर को दिखाता है. Sapna Chaudhary ने खुद कहा है कि यह फिल्म उनकी असली कहानी को बिना फिक्शन के पेश करेगी, जो मुंबई के बड़े प्रोडक्शन हाउसों के ऑफरों को ठुकराने के बाद बनी है.
परिवार और शुरुआती जीवन

Sapna Chaudhary का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में हुई, जो Haryana बॉर्डर से सटा है. हरियाणवी माहौल में पली-बढ़ी Sapna ने आठवीं तक पढ़ाई की. 12-13 साल की उम्र में पिता के निधन ने परिवार को आर्थिक संकट में डाल दिया. पिता के इलाज में मां का बिजनेस बर्बाद हो गया और घर गिरवी रखना पड़ा. Sapna ने कहा, “मां ने कहा कि घर बचाओ, तो मैं बच जाऊंगी. इसलिए मेरा पहला टारगेट घर बचाना और भाई-बहनों की परवरिश करना था”. बचपन में ही मजबूरी में रागनी गाकर स्टेज पर उतरना पड़ा… उन्होंने कहा, “मुझे पता ही नहीं कि बचपन कैसा होता है. खिलौने, दोस्त, घूमना, फिरना कुछ नहीं किया. भगवान ने बचपन न देकर बहुत कुछ दिया”.
पत्थरों के डर से डांस की शुरुआत

Sapna Chaudhary की शुरुआत रागनी गायकी से हुई थी. लेकिन एक शो में डांसर न आने पर मेंटर ने कहा, “डांस करो, वरना ऑडियंस पत्थर मारेगी”. Sapna ने शर्त रखी कि हरियाणवी गानों पर और सूट में ही वो डांस करेंगी. ऐसा ही हुआ… डांस हुआ और पहली ही परफॉर्मेंस हिट हो गई. कैसेट ‘बारह टिक्कड़’ से लोकप्रिय हुईं और लोग ‘बारह टिक्कड़ वाली लड़की’ कहने लगे.
कैसे हुआ पॉपुलैरिटी का एहसास?

धीरे-धीरे रागनी कम, Sapna के डांस की डिमांड ज्यादा होने लगी. 9 दिसंबर 2009 को पहला सोलो शो किया जिससे 5000 की कमाई हुई और बड़ी रकम हाथ लगी. Sapna को पता भी नहीं था वो धीरे-धीरे फेमस होने लगी हैं… एक दिन नजफगढ़ में पैदल जाते हुए चार लड़कों के फोटो मांगी तो पॉपुलैरिटी का एहसास हुआ. Sapna Chaudhary ने कहा, “मैं चुपचाप काम कर रही थी, पता नहीं था फेमस हो गई हूं”.
ताने, सुसाइड की कोशिश और कोर्ट केस

सफलता मिलने लगी तो साथ में चुनौतियां भी बढ़ने लगी थीं… कोई नचनिया कहकर बुलाता था तो कोई ‘दो पैसे वाली’. साल 2016 में ’36 जात की रागनी’ गाने पर SC/ST एक्ट के तहत केस हो गया. पहले आर्टिस्ट्स ने गाया था लेकिन Sapna Chaudhary को टारगेट किया गया. ज्यादा पढ़ा लिखा न होने से कानूनी समझ थी नहीं. इश्तिहार वायरल होने लगे थे और परिवार को टॉर्चर किया जाने लगा था. Sapna ने कहा, “जनता ने सिर-आंखों पर बिठाया, लेकिन उसी ने माहौल बनाया कि सुसाइड की कोशिश करनी पड़ा. 7 दिन तक कोमा में रही. फैन्स का भूखा इंतजार देख फैसला लिया कि कभी हार नहीं मानूंगी”. मां की मदद के प्रयासों पर मजाक उड़ाया गया, जो सबसे दर्दनाक था.
मां से लड़कर गई बिग बॉस

Sapna Chaudhary को साल 2017 में Bigg Boss का ऑफर आया तो मां ने जाने को मना कर दिया… मां ने जिद की और कहा, “मेरी लाश से गुजरकर जाओ”. लेकिन Sapna ने उन्हे जैसे तैसे मना लिया और बिग बॉस के सेट पर पहुंचीं. दरअसल मां को चिंता थी कि वो कैसे इतने महीने अकेले रह पाएंगी. लेकिन Sapna ने इसे भी चुनौती की तरह लिया और पहली बार करीब 1.5 महीने घर से दूर रहीं. Bigg Boss 11 से बाहर निकलीं तो उनकी जिंदगी बदल चुकी थी. शो में Sapna ने हरियाणा को रिप्रेजेंट किया और बदले में शो ने उन्हे National Fame दिया.
13 लाख की भीड़ देख सर चकराया

ये साल 2018 की बात है… Bigg Boss बाहर आने के बाद Sapna Chaudhary के डांस और गानों की डिमांड कई गुना बढ़ चुकी थी. बिहार के भागलपुर में छठ महोत्सव का शो था जिसे फरफॉर्म करने के लिए Sapna पहुंची थीं. लेकिन सपना बताती हैं कि 12-13 लाख लोगों की भीड़ देख वो अपना सिर पकड़कर बैठ गई थीं. छोटा कस्बा था लेकिन Sapna Chaudhary के नाम से ही लाखों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. सपना ने कहा कि इतनी जनता एक साथ पहले कभी नहीं देखी थी.
इंटर्व्यू में साझा किया दर्द

एक इंडर्व्यू में Sapna Chaudhary ने अपनी जिंदगी का दर्द बयां किया और कहा – लोग बोल देते हैं कि नाचकर हिट हुई है. ना ना… नाचकर हिट न हुई हूं. खुद को तोड़-तोड़कर Hit हुई हूं. रोज टूटी हूं. शरीर का हर हिस्सा और मन की हर हसरत को तोड़ा है. ये भी नहीं पता होता था कि पैरों में कितने छाले हैं. शरीर में कहां-कहां चोट लगी है? लोग मुझे क्या-क्या बोल रहे हैं? इन सब पर ध्यान देती तो काम कैसे कर पाती? अगले दिन उठकर फिर Show के लिए जाती थी, क्योंकि मेरी ऑडियंस मेरा इंतजार कर रही होती थी”.
महेश भट्ट की सलाह पर बनी ‘मैडम सपना‘

Sapna Chaudhary का कहना है कि वो मुंबई के कई बड़े प्रोडक्शन हाउसों के ऑफर पहले भी ठुकरा चुकी हैं… लेकिन फिर उनकी मुलाकात डायरेक्टर Vinay Bhardwaj और Mahesh Bhatt से हुई. भट्ट साहब ने उन्हे समझाया और कहा, “जैसी हो, वैसी दिखो”. इसके बाद Sapna मान गईं और भट्ट साहब की गाइडेंस में बायोपिक बनी. Teaser Release हो चुका है जल्द ही फिल्म भी रिलीज होगी. सिंगर, डांसर से प्रोडक्शन तक पहुंची Sapna ने कहा, “सोचा नहीं था कि मेरे ऊपर भी कभी फिल्म बनेगी, ये सब बिलकुल सपने के जैसा है. अब मैं अपने मन से काम चुनती हूं और अपने मन से ही काम करती हूं”.
