Jasprit Bumrah के वर्कलोड मैनेजमेंट पर उठे सवाल, Sanjay Manjrekar ने कही बड़ी बात
Sanjay Manjrekar‘s harsh remarks on Jasprit Bumrah
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड दौरे पर केवल तीन ही टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था. बुमराह लीड्स, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट में मैदान पर दमखम दिखाते नज़र आए थे, लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते एजबेस्टन और ओवल टेस्ट से बाहर रहे. दिलचस्प बात ये रही कि उनकी गैरमौजूदगी में भी भारत ने ये दोनों मैच जीत लिए. इसी मुद्दे पर अब पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बड़ा बयान दिया है.

“बुमराह को खुद एडजस्ट करना होगा”
संजय मांजरेकर ने अपने कॉलम में लिखा कि क्रिकेट किसी खिलाड़ी पर निर्भर नहीं होता. उनका मानना है कि भारतीय क्रिकेट को जसप्रीत बुमराह के लिए बदलाव करने की जरूरत नहीं है, बल्कि बुमराह को अपनी फिटनेस और खेल के हिसाब से एडजस्ट करना होगा. उन्होंने लिखा – “ये खेल हमें आईना दिखाता है. जिन दो टेस्ट में बुमराह नहीं खेले, भारत ने वही जीते. ये साफ संकेत है कि कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए अपरिहार्य नहीं है.”
चयनकर्ताओं को लेने होंगे सख्त फैसले
मांजरेकर का मानना है कि भारत के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना भी जीत हासिल करने की क्षमता है. ऐसे में चयनकर्ताओं को कड़े फैसले लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि बुमराह लगातार दो टेस्ट मैच भी नहीं खेल सकते, तो उन्हें पहली पसंद के फ्रंटलाइन गेंदबाज के रूप में नहीं चुना जाना चाहिए. इसके बजाय फिट और प्रदर्शन के लिए तैयार खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए.

Bumrah का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड सीरीज में तीन मैचों में 14 विकेट लिए, जिसमें दो बार पांच विकेट हॉल शामिल रहे. उनके प्रदर्शन ने ये साबित किया कि वह पूरी फिटनेस में टीम के लिए बेहद घातक साबित हो सकते हैं. हालांकि, लगातार खेलने की क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं.
एशिया कप पर सबकी नजर
अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जसप्रीत बुमराह को आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिलती है या नहीं. ये टूर्नामेंट अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा.
