Sambhal Wedding Accident Update-संभल के हरगोविंदपुर गांव की खुशियां छीन लीं। दूल्हा अपनी ही बारात में नहीं पहुंच सका, दूल्हा जिस गाड़ी में बैठा था, वो जनता कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसे में दूल्हे समेत 8 की मौत हो गई। पीएम मोदी और सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है।
सजावट से शोक तक | Sambhal Wedding Accident
गांव संभल के हरगोविंदपुर से निकली बारात ने जैसे ही रास्ता पकड़ा, किसे पता था कि ये बारात ‘Wedding Accident’ की मिसाल बन जाएगी। जुनावई थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से बोलेरो की टक्कर ने खुशियों को लहूलुहान कर दिया।
दूल्हा नहीं लौटा | Sambhal Wedding Accident

बारात बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र जा रही थी। बोलेरो की तेज रफ्तार ने सब कुछ खत्म कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो में बैठे दूल्हा, उसकी भाभी, भतीजी समेत पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा शामिल है। इस सड़क हादसे ने शादी के पहले ही पूरा घर उजाड़ दिया।
Sambhal Wedding Accident:बारात की जगह अर्थी

पुलिस को जैसे ही हादसे की खबर लगी, जेसीबी से गाड़ी को काटकर घायलों और मृतकों को निकाला गया। गंभीर घायलों को CHC से हायर सेंटर रेफर किया गया था। गांव में शादी के गीत अब सिसकियों में बदल गए हैं।
Sambhal Wedding Accident:मातम में बदली शादी
जिस दुल्हन ने हाथों में मेहंदी सजाई थी, आज वो सुहाग से पहले ही विधवा हो गई। हादसे ने सजी-धजी बारात को काली चादर में लपेट दिया। अब घर में बज रहे ढोल-नगाड़े की जगह रोते-बिलखते परिवार की चीखें सुनाई दे रही हैं।
Sambhal Wedding Accident:पुलिस ने की पुष्टि

ASP ने पांच लोगों की मौके पर मौत की पुष्टि की है। बोलेरो में कुल दस लोग सवार थे, जिनमें से पांच बुरी तरह घायल हैं। गांव में कोई ऐसा घर नहीं जहां चूल्हा जला हो। हर घर से एक ही बात — काश रफ्तार थम जाती।
कौन जिम्मेदार?
अब सवाल ये कि आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन है? तेज रफ्तार, लापरवाही या किस्मत? गांव वाले बस यही कह रहे हैं — जो खुशियां एक दुल्हन के घर जानी थीं, वो अब पांच परिवारों का मातम बन गईं।
Wedding Accident से उठे सवाल

इस भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया है। शादी जैसे पवित्र बंधन की खुशियां लापरवाही और रफ्तार के आगे हार गईं। गांव वाले अब सरकार और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि हाईवे पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए जाएं जिससे कोई और बारात इस तरह अर्थी में न बदले।
अब सिर्फ यादें बाकी

दूल्हा, जिसकी शादी के सपने गांव ने देखे थे — अब बस तस्वीरों में रह गया है। उसकी बारात को देखते ही गांव के बच्चों की आंखों में चमक थी, अब वही आंखें आंसुओं से भरी हैं। इस सड़क हादसे ने साबित कर दिया कि रफ्तार कभी भी खुशियों की चादर खींच सकती है — और छोड़ जाती है सिर्फ मातम, अफसोस और सवाल।
संभल हादसे पर पीएम मोदी का छलका दर्द
संभल में शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। इससे पहले सीएम योगी ने भी हादसे पर दुख जताया था, और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिये थे।
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location: संभल,यूपी
🗞️Reporter:रामपाल सिंह
