 
                                                      
                                                Sambhal School Bus Accident
Sambhal School Bus Accident – स्कूल से लौटते वक़्त हुई मासूम की मौत
Sambhal School Bus Accident update

रिजा एलकेजी की छात्रा थी और हसनपुर रोड स्थित होली सुफा पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी। बस ड्राइवर ने उसे घर से कुछ कदम पहले उतार दिया और बिना यह देखे कि बच्ची बस के दायरे से बाहर निकली या नहीं, बस को आगे बढ़ा दिया। रिजा वहीं गिर गई और बस का पिछला पहिया उसके नन्हें शरीर के ऊपर से गुजर गया। हादसा उसकी मां और बहन की आंखों के सामने हुआ।
Sambhal Accident Today – मां-बेटी के सामने टूटी बेटी की सांसें
उस नन्हीं जान की चीखें गूंजती रहीं लेकिन लापरवाही ने सब कुछ तबाह कर दिया। हादसे का ये मंजर(Sambhal School Bus Accident ) हर किसी के रोंगटे खड़े कर देने वाला है। बच्ची की मां शगुफा बेगम दरवाज़े पर खड़ी अपनी लाडली का इंतज़ार कर रही थीं। जैसे ही बस आई, उनकी आंखों में खुशी तैरने लगी, लेकिन अगले ही पल उनकी दुनिया उजड़ गई।

बेटी की चीखें सुनकर मां बेसुध होकर ज़मीन पर गिर पड़ीं। उसे संभल कोतवाली क्षेत्र के चंदौसी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Sambhal School Bus Accident – चाचा के हाथों में खून से लथपथ थी भतीजी
रिजा के चाचा मोहम्मद जुनैद जुमे की नमाज के लिए जा रहे थे जब उन्होंने देखा कि बस ड्राइवर और कंडक्टर के हाथों में उनकी भतीजी लहूलुहान पड़ी है। वे उसे तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बच्ची के साथ उसके दो चचेरे भाई-बहन भी उसी बस में सवार थे। हादसा देखकर वे भी चीखने लगे। पिता सुहैल को जैसे ही खबर मिली, वे भी बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में हालत सुधरने पर उन्हें घर भेजा गया।
Sambhal School Bus Accident– सिस्टम की लापरवाही या जानलेवा आदत?
इस हादसे(Sambhal School Bus Accident) ने सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूल बसों की मनमानी, बिना किसी निगरानी के बच्चों को उतारना और ड्राइवरों की लापरवाही, ये सब मिलकर आज एक बच्ची की जान ले गए। क्या अब भी कोई जवाबदेही तय की जाएगी?
इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Sambhal School Bus Accident– क्या कोई सुन पाएगा इन चीखों को?

छह साल की Rija Fatima आज नहीं रही, लेकिन उसकी चीखें हर मां के दिल में तीर की तरह चुभेंगी। स्कूल बसों के संचालन में सुरक्षा का जो मज़ाक बनाया जाता है, वह अब जानलेवा बनता जा रहा है।
क्या ये हादसा सिर्फ एक संयोग था? या फिर एक लापरवाही, जिसका खामियाजा मासूमों को भुगतना पड़ रहा है? सवाल सिर्फ रिजा की मौत का नहीं है, सवाल उस व्यवस्था का है जो जिम्मेदार होते हुए भी आंखें मूंद लेती है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन:संभल, यूपी
#SambhalAccident #SchoolBusTragedy #RijaFatima #ChildDeath #UPNews #EmotionalStory #BusNegligence #BreakingNews #SambhalToday #KhabrilalDigital #schoolbusaccident #tragedy #schoolchilddeath

 
         
         
         
        