 
                  यूपी के संभल में सीएम योगी ने दी करोड़ों की सौगात. जिले को नई दिशा देने का लिया संकल्प. सपा-कांग्रेस पर बरसे और दंगाईयों को दी कड़क चेतावनी.
संवाददाता – रामपाल सिंह, संभल
Sambhal : रक्षा बंधन और कृष्ण जन्माष्टमी से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में 659 करोड़ रुपये की 222 विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. साथ ही संभल को जिला मुख्यालय का दर्जा देते हुए उन्होंने कलेक्ट्रेट का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर संभल में दंगों और सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने दंगाइयों को कड़ी चेतावनी दी और सनातन धर्म के तीर्थस्थलों को अपवित्र करने वालों से हिसाब लेने की बात कही. सीएम ने संभल को भगवान कल्कि की पावन धरा के रूप में स्थापित करने और इसके विकास को नई उड़ान देने का भरोसा जताया.
संभल को करोड़ों की सौगात

संभल के बहजोई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला मुख्यालय के लिए नए कलेक्ट्रेट का शिलान्यास किया… उन्होंने जिले के लिए 659 करोड़ रुपये की 222 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिसमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. इस मौके पर सीएम संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को लेकर बेहद मुखर दिखे.
कांग्रेस सपा पर बरसे योगी

सीएम ने कांग्रेस पर संभल में सामूहिक हत्याओं को अंजाम देने और सपा पर इन हत्याओं को छिपाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने संभल की सच्चाई को दबाने की साजिश रची. योगी ने संभल के 68 तीर्थस्थलों, 19 पवित्र कूपों और 24 व 84 कोस की परिक्रमा मार्गों पर अतिक्रमण और अपवित्रीकरण का आरोप लगाया.
डबल इंजन सरकार करेगा उद्धार
CM Yogi ने 18वीं सदी की मराठा रानी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने संभल के तीर्थों का पुनरुद्धार किया था. अब डबल इंजन की सरकार इन तीर्थों और कूपों को पुनर्जनन करने के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम ने संभल को भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि की जन्मभूमि बताते हुए हरिहर मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों के महत्व पर जोर दिया.
दंगाइयों को “महाकाल” की सजा

सुरक्षा के मुद्दे पर योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बेटियां, व्यापारी और सभी नागरिक सुरक्षित हैं, लेकिन दंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने दंगाइयों को “महाकाल” की सजा की चेतावनी दी. सीएम ने कहा कि संभल का जिला मुख्यालय बनना न केवल विकास की नई गाथा लिखेगा बल्कि यह भगवान कल्कि की पावन धरा को वैश्विक पहचान दिलाने में भी योगदान देगा.
संभल को नई दिशा देने की कोशिश

संभल में हाल के महीनों में जामा मस्जिद के सर्वे और शिव-हनुमान मंदिर के पुनरुद्धार को लेकर तनाव रहा है… 24 नवंबर 2024 की हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई थी जिसके बाद योगी सरकार ने कठोर कार्रवाई की थी. अब जिला मुख्यालय और विकास परियोजनाओं के साथ संभल को नई दिशा देने की कोशिश हो रही है. ASI द्वारा कोटवाली के पास अक्रम मोचन कूप, अशोक कूप, चतुर्मुख कूप और मृत्यु कूप की खुदाई जारी है जो सनातन तीर्थों के पुनरुद्धार का हिस्सा है.

 
         
         
        