Sambhal News: संभल के SP Krishna Kumar Bishnoi उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक से सम्मानित
Sambhal News Update
Sambhal News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन ने संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई (SP Krishna Kumar Bishnoi )को उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक से सम्मानित किया। महज सात वर्षों की सेवा अवधि में ही उन्होंने संगठित अपराध, माफिया नेटवर्क और बड़े घोटालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां कीं, जिनसे न सिर्फ शासन बल्कि आम जनता में भी उनकी सख्त और ईमानदार छवि बनी।
राजस्थान से यूपी पुलिस तक का सफर
राजस्थान के बाड़मेर जिले के मूल निवासी कृष्ण कुमार विश्नोई ने 2018 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में चयनित होकर पुलिस विभाग में कदम रखा। ट्रेनिंग के दौरान ही उनकी पहली पोस्टिंग मेरठ में हुई, जहां उन्होंने माफिया बदन सिंह बद्दो की आलीशान कोठी ध्वस्त कर कड़ा संदेश दिया कि अपराधियों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। इसके बाद मुजफ्फरनगर में कुख्यात अपराधियों सुशील मूंछ और संजीव जीवा पर निर्णायक कार्रवाई कर उन्होंने अपनी कार्यशैली का लोहा मनवाया।

गोरखपुर में ताबड़तोड़ एक्शन
गोरखपुर में बतौर एसपी सिटी पदभार संभालते हुए विश्नोई ने कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन चलाए।
- उन्होंने माफिया विनोद उपाध्याय और राजन तिवारी के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।
- मुठभेड़ में एक कुख्यात बदमाश की मौत भी उनकी कार्रवाई का हिस्सा रही।
- गोरखपुर के भूमाफिया जवाहर यादव, कमलेश यादव और अभिषेक यादव की करीब 700 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां शासन के पक्ष में जब्त कराई गईं।
- इसके अलावा स्मैक किंगपिन पंडिताइन और मंजू निषाद की लगभग 50 करोड़ की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई।
इन कार्रवाइयों ने गोरखपुर पुलिस की कार्यप्रणाली को नई दिशा दी और विश्नोई का नाम माफियाओं के लिए खौफ का पर्याय बन गया।
संभल में पदभार और निर्णायक कदम
सितंबर 2024 में कृष्ण कुमार विश्नोई को संभल जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया। यहाँ भी उन्होंने पदभार संभालते ही अपनी कार्यशैली से प्रशासन और जनता का विश्वास जीता।
- 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में भड़की हिंसा को उन्होंने कुछ ही घंटों में काबू में कर सांप्रदायिक दंगे में बदलने से रोक दिया।
- इस प्रकरण में 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई।
- लंबे समय से जिले में हो रही बिजली चोरी पर अंकुश लगाकर उन्होंने 80% से ज्यादा लाइन लॉस कम किया, जिससे सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपये का सीधा लाभ हुआ।
- संभल से संचालित बीमा फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश किया, जो दस से अधिक राज्यों में फैला था। इस घोटाले में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी उजागर हुई और 68 आरोपियों को जेल भेजा गया।
सात माफियाओं पर कड़ा शिकंजा
SP Krishna Kumar Bishnoi ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चिन्हित 60 माफियाओं में से 7 के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उनकी रणनीति का असर यह हुआ कि संगठित अपराध पर काफी हद तक रोक लगी और जनता को राहत मिली।
SP Krishna Kumar Bishnoi का सम्मान और संकल्प
बीमा फ्रॉड के बड़े खुलासे और संगठित अपराध के खिलाफ निर्णायक कदमों को देखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक से सम्मानित किया। इस सम्मान के बाद SP बिश्नोई ने कहा कि वो संभल जिले से बिजली चोरी को पूरी तरह समाप्त करने और नवंबर हिंसा के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक निष्ठा और ऊर्जा के साथ काम करने की प्रेरणा देगा।
महज सात साल की सेवा में ही IPS कृष्ण कुमार बिश्नोई ने अपने सख्त फैसलों और पारदर्शी कार्यशैली से पुलिस सेवा के नए मानक स्थापित किए हैं। वे आज उत्तर प्रदेश पुलिस के उन गिने-चुने अधिकारियों में शामिल हैं जिनसे शासन और जनता दोनों को बड़ी उम्मीदें हैं।

