 
                  Sambhal News:संभल में विद्युत चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान, 96 FIR दर्ज
Sambhal News: जनपद सम्भल में विद्युत चोरी पर नकेल कसने के लिए प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी सम्भल एवं पुलिस अधीक्षक सम्भल के नेतृत्व में 14 अगस्त की सुबह 6 बजे ग्राम कैल, तहसील गुन्नौर में सघन विद्युत चैकिंग अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई 13 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में हुई विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक के बाद की गई, जिसमें अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता, उपजिलाधिकारी गुन्नौर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अधिक विद्युत चोरी, कम टर्नअप और अधिक लाइन लॉस वाले क्षेत्रों पर विशेष समीक्षा की गई थी।

कैल के 446 उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई
अभियान के दौरान ग्राम कैल के 446 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन पर विद्युत विभाग का 1.04 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया था। बकाया वसूली के तहत 13 आरसी जारी की गईं, जिनका मूल्य लगभग 14 लाख रुपये है।

बड़े पैमाने पर बिजली चोरी
जांच में कई उपभोक्ताओं के मीटर बाईपास कर एसी और अन्य भारी उपकरणों के जरिए बड़े पैमाने पर बिजली चोरी करने के मामले सामने आए। खास बात यह रही कि इनमें से कई उपभोक्ता सम्पन्न परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। यह कृत्य विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत दंडनीय अपराध है।

ड्रोन के ज़रिए निगरानी
अभियान को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया, जिसमें कुछ लोग अवैध रूप से केबिल खींचते हुए पकड़े गए। कार्रवाई के दौरान 57 प्राथमिकी धारा 135 के तहत दर्ज की गईं। इसके अलावा 16 खराब मीटर बदलकर नए मीटर लगाए गए और 46 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए, जिन पर कुल 14.80 लाख रुपये की बकाया राशि थी।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
विद्युत चोरी के विरुद्ध आज पूरे जनपद में अभियान चला। विद्युत वितरण खंड सम्भल में 15 तथा चन्दौसी में 24 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस प्रकार कुल 96 विद्युत चोरी के मामले दर्ज हुए। जिलाधिकारी सम्भल ने स्पष्ट किया है कि इस तरह का संयुक्त सघन चैकिंग अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा, ताकि विद्युत चोरी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके और राजस्व की हानि रोकी जा सके।

 
         
         
         
        