sambhal Encounter -sambhal news

“गोली-बंदूक में हिसाब बराबर – पर एक अभी भी आज़ाद!”Sambhal Encounter

Sambhal Encounter ने संभल पुलिस की सोई किस्मत जगा दी – सर्राफा कारोबारी से 10 लाख की लूट करने वाला चमन गोली खाकर दबोचा गया, दूसरा अभी भी फाइल में घूम रहा है।

Sambhal Encounter की असली कहानी – गोली खाई, साथी ने गच्चा दिया

संभल के चंदोसी में मंगलवार की रात को पुलिस ने आखिर वो कर दिखाया जो महीनों से प्रेस नोट में लिखा जा रहा था। सर्राफा व्यापारी से 10 लाख की लूट का हिसाब चुकता करने पुलिस ने Encounter का नया पन्ना खोला। बनियाठेर इलाके में CO अनुज चौधरी उर्फ ‘संभल के सिंघम’ खुद फोर्स लेकर पहुंचे – बोले, पकड़ो सालों को! पर भाग्य देखिए – एक चमन गोली खाकर गिर गया, दूसरा अपनी रफ्तार पर भरोसा करके पुलिस को चकमा दे गया।

10 लाख की लूट – से निपटान

Sambhal Encounter
Sambhal Encounter

अब ये वही चमन है जो एक महीने पहले चंदोसी में सर्राफा व्यापारी की पत्नी और भाई को दिनदहाड़े कंगाल कर गया था। नोट भी ले गया, जेवर भी ले गया – पुलिस बस बयान लेती रही। फिर फाइल चली, फिर दबिशें चलीं – फिर सिंघम की एंट्री हुई। मुठभेड़ के बाद अब पुलिस कह रही है कि Encounter में तो हिसाब बराबर कर दिया – चमन घायल पड़ा है, अस्पताल में भर्ती है – लेकिन ‘वो दूसरा कौन था’ ये सवाल फिर से नक्कारखाने में ताशा बजा रहा है।

CO साहब का दावा – Encounter से भागेगा कौन!

Sambhal Encounter-सीओ अनुज चौधरी
Sambhal Encounter-सीओ अनुज चौधरी

सीओ अनुज चौधरी का कहना है कि ये लूटकांड अब फुलस्टॉप के करीब है। चमन तो सलाखों में जाएगा ही – बाकी जो साथी अंधेरे में फरार हुआ है उसे भी जल्दी पकड़ लेंगे। सवाल ये कि जब घेराबंदी इतनी पक्की थी तो दूसरा उड़ा कैसे? खैर पुलिस कह रही है – रात थी, जंगल था, अंधेरा था – Encounter था – बस बदमाश का नसीब था!

Sambhal Encounter:घायल चमन अस्पताल में, FIR में नया चैप्टर

पुलिस ने घायल चमन को चंदसी के सीएचसी में भर्ती कराया है – वहीं पहरा भी लगा रखा है, ताकि कहीं डॉक्टर की नर्स की आड़ लेकर ये लुटेरा फिर से कलंक न लगा दे कि पुलिस की हिरासत में भी भाग लिए! FIR में अब

Sambhal Encounter का क्लाइमेक्स बाकी – 

Sambhal Encounter-सीओ अनुज चौधरी
Sambhal Encounter-सीओ अनुज चौधरी

Encounter के इस तमाशे ने कम से कम जनता को इतना तो यकीन दिला दिया कि पुलिस अब भी फायरिंग करना जानती है। लेकिन लोग अभी भी पूछ रहे हैं – 10 लाख की लूट का सारा माल कहां गया? गोलियों से जो जेवर गिरा वो किसके हाथ लगा? जवाब CO साहब के पास होगा – या फिर वही बताएंगे जो अब भी खेत-झाड़ियों में कहीं छुपा बैठा है।

Written by khabarilal.digital Desk

📍 Location: संभल ,यूपी
🗞Reporter: रामपाल सिंह

इन खबरों को भी पढ़ें

“बांदा में Liquor Smuggling का खात्मा: STF ने दो इनामी शातिरों को दबोचा”

More From Author

Moradabad में पॉलिथीन में मिला नवजात का शव, पुलिस है अनजान !

Moradabad में पॉलिथीन में मिला नवजात का शव, पुलिस है अनजान !

“Corridor पर दाऊजी का वार!”

“दाऊजी मंदिर से उठी हुंकार: Corridor को नहीं छोड़ेंगे, सनातन से खिलवाड़ नहीं सहेंगे!”

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP