 
                  Sambhal News: सिपाही लाल स्मारक किसान इंटर कॉलेज पर फीस घोटाले का आरोप, DIOS ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
Sambhal News Update
Sambhal News: संभल जिले के रजपुरा स्थित सिपाही लाल स्मारक किसान इंटर कॉलेज पर छात्रों से तीन से चार गुना अधिक फीस वसूलने का मामला सामने आया। कॉलेज प्रबंधन की इस मनमानी के खिलाफ कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों ने आवाज उठाई और सीधे जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
Sambhal News: छात्रों से हजारों की वसूली
शिकायत के अनुसार, जहां नियमों के तहत फीस 1100 रुपये होनी चाहिए थी, वहीं कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों से 4000 रुपये तक वसूले। इतना ही नहीं, कुछ अध्यापकों पर ऑनलाइन अवैध फीस वसूली का आरोप भी लगा है।
जांच में हुई पुष्टि
मामले की गंभीरता को देखते हुए DIOS श्यामा कुमार ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। कमेटी की रिपोर्ट में छात्रों से अधिक फीस वसूली की पुष्टि हुई। रिपोर्ट आने के बाद DIOS ने कहा कि दोषियों के खिलाफ अधिकतम कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हो चुकी थी कार्रवाई
गौरतलब है कि लगभग दो महीने पहले भी निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली और महंगी निजी किताबें बेचने पर 33 स्कूलों पर 33 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसके बावजूद कुछ संस्थान अब भी छात्रों और अभिभावकों की जेब पर डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं।
छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश
इस ताजा प्रकरण से अभिभावकों और छात्रों में आक्रोश है। उनका कहना है कि शिक्षा के नाम पर अवैध वसूली बंद होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी जरूरी है।

 
         
         
         
        