Sambhal News- धनारी थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में हाईटेंशन लाइन खींचने के नाम पर ठेकेदार ने लापरवाही की हद पार कर दी। खेत में काम कर रहे दो सगे भाइयों को बारिश में बचते-बचाते बिजली के तारों ने जकड़ लिया। मशीन से तार खींचे गए — दोनों हवा में लटके — ऊपर से नीचे गिरे — मौके पर एक की मौत, दूसरा अस्पताल जाते दम तोड़ गया।
संभल में हाईटेंशन मौत : ठेकेदार की लापरवाही ने खींच ली दो जिंदगियां
कहानी शुरू होती है बारिश से, पर खत्म होती है बिजली की मौत से।
धनारी थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में दो सगे-चचेरे भाई खेत में क्या गए — ठेकेदार के लालच और लापरवाही ने सीधे कंधों पर मौत की लाइन खींच दी।
लोग कहते हैं न — ‘बिजली की लाइन दिखे तो दूर रहो’! लेकिन यहां लाइन खेत में पड़ी थी — और मौत जाल में लपलपाती थी!
‘मौत के तार’ बिछाए, ठेकेदार ने आंखें मूंदीं । Sambhal News
औरंगाबाद गांव में आसमान से बारिश की बूंदें नहीं, ठेकेदार की लापरवाही का कहर बरस रहा था। सत्यभान और रोहित खेत में काम कर रहे थे, जहां बिजली विभाग 765 केवी की हाईटेंशन लाइन डाल रहा था। बारिश के कारण काम दो-तीन दिन से बंद था, लेकिन ठेकेदार ने ‘स्पीड’ दिखाने के चक्कर में बिना नोटिस, बिना चेतावनी मशीन चला दी। खेत में बिखरे तारों में दोनों भाई फंस गए, और मशीन ने तारों को टाइट करते हुए उन्हें हवा में उछाल दिया। आसमान से जमीन पर गिरते ही सत्यभान की सांसें थम गईं, और रोहित को बहजोई के स्वास्थ्य केंद्र से संभल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह भी जिंदगी की जंग हार गया। गांव में मातम, और X पर लोग चीख रहे हैं, “ठेकेदार को ठेका नहीं, जेल चाहिए!
परिजनों का चीत्कार: ‘हमारा खून चूस लिया!’Sambhal News
सत्यभान अपने परिवार का इकलौता बेटा था, और रोहित की मौत ने भी परिजनों को तोड़कर रख दिया। गुस्साए परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का इल्जाम लगाया, “बिना देखे, बिना सावधानी, पांच खंभों की लाइन एक साथ टाइट की गई। हमारे बच्चों को तारों में उलझाकर मार डाला!” परिजनों ने धनारी थाने में FIR की मांग की, और ठेकेदार के खिलाफ ‘खून का बदला’ मांगा। एक परिजन ने रोते हुए कहा, “ठेकेदार ने हमारा खून चूस लिया, और बिजली विभाग चुप्पी साधे बैठा है!” सूत्रों के मुताबिक, इसी लाइन की चपेट में एक चौकी इंचार्ज भी घायल हो चुका है, लेकिन बिजली विभाग का ‘सुस्त सिस्टम’ अब भी ‘नींद’ में है।
ठेकेदार की लापरवाही का ‘काला रिकॉर्ड’
2025 में संभल का कांड: औरंगाबाद में दो भाइयों की मौत, ठेकेदार की लापरवाही बेनकाब।
2024 में वैशाली हादसा: 9 कांवरियों की हाईटेंशन तार से मौत, बिजली विभाग की लापरवाही उजागर।
2025 में बालाघाट: हाईटेंशन लाइन ने एक परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाया।
X पर तूफान: #SambhalElectricAccident ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग ठेकेदार को ‘मौत का सौदागर’ बता रहे हैं।
प्रशासन से सवाल: ‘जिंदगियां कब तक बिकेंगी?’ Sambhal News
धनारी पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन क्या यह ‘कागजी कार्रवाई’ सत्यभान और रोहित को वापस लाएगी? लोग पूछ रहे हैं—बिजली विभाग की निगरानी कहां थी? ठेकेदार ने बिना सावधानी के काम क्यों शुरू किया? और सबसे बड़ा सवाल—क्या हाईटेंशन लाइनें अब ‘मौत की लाइनें’ बन जाएंगी?