 
                  Sambhal में पति, पत्नी और वो ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया !
Sambhal Update
Sambhal News: संभल जिले के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव आदमपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति और बच्चों की हत्या की साजिश रची. हालांकि, ये खौफनाक योजना सफल नहीं हो सकी, और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग दहशत में हैं.
पहले प्रेमी संग हुई थी फरार
पुलिस के अनुसार, गांव आदमपुर निवासी एक युवक की शादी करीब सात साल पहले मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुई थी. शादी के बाद युवती को एक युवक से प्रेम हो गया और ये प्रेम प्रसंग की बवाल की जड़ बन गया. कुछ समय पहले युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, लेकिन गांव वालों के समझौते के बाद उसे पति के पास वापस भेज दिया गया. इसके बावजूद, युवती अपने प्रेमी के प्रति अपनी मोहब्बत को नहीं भूल सकी और उसने अपने पति, बच्चों को रास्ते से हटाने की ठान ली.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
साजिश के तहत, उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक खतरनाक योजना बनाई. एक रात, जब पति सो रहा था, दोनों ने चाकू और तकिए का इस्तेमाल कर उसे मारने की कोशिश की. लेकिन पति ने किसी तरह अपनी जान बचा ली और इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश करते हुए बहजोई कोतवाली पुलिस से मदद मांगी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही, हत्या की कोशिश में इस्तेमाल किए गए चाकू और तकिए को भी बरामद कर लिया गया. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

दहशत में पीड़ित पति !
ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. पति अब अपनी पत्नी से डर के साये में जी रहा है, उसे इस बात का भय सता रहा है कि कहीं उसकी पत्नी फिर से प्रेम में अंधी होकर उसकी जान लेने की कोशिश न कर दे. पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है और ये सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि पीड़ित को न्याय मिले. ये घटना समाज में रिश्तों की नाजुकता और विश्वासघात की गंभीरता को उजागर करती है. लोग इस बात पर हैरान हैं कि प्रेम के नाम पर कोई इतना क्रूर कदम कैसे उठा सकता है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई पूरी तरह सामने आ सके और दोषियों को कड़ी सजा मिले.

 
         
         
         
        