Sambhal High Tension Line Accident: छत पर खेलते मासूम करंट से झुलसे
Sambhal High Tension Line Accident में दो मासूम बच्चे मनीष और मोनू उस समय बुरी तरह झुलस गए जब वे अपने घर की छत पर खेल रहे थे। वर्षों से मकानों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन आखिरकार हादसे का सबब बन गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को मुरादाबाद ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया।
संवाददाता – रामपाल सिंह, लोकेशन – संभल
23 जून 2025।संभल की शिव कॉलोनी में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने न सिर्फ दो मासूमों की जिंदगी निगल ली, बल्कि पूरे प्रशासन की संवेदनशीलता को तार-तार कर दिया।
थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय के पास शिव कॉलोनी में छत पर खेल रहे दो सगे भाई मनीष और मोनू पुत्र चरणसिंह अचानक उस चीज़ से टकरा गए जो वर्षों से वहां मौजूद थी — मौत की तनी हुई तार — हाईटेंशन लाइन।
Sambhal High Tension Line Accident: छत पर खेलते मासूम करंट से झुलसे
⚡ छत नहीं थी खेल का मैदान, वो तो करंट का चौराहा था
जिस छत पर घरों के बुज़ुर्ग धूप सेंकते हैं, बच्चे क्रिकेट खेलते हैं, वहां वर्षों से एक 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन हवा में लटक रही थी — मगर प्रशासन उसे देख नहीं सका। शायद उनकी नजरें नीचे की फाइलों में गड़ी थीं।
मनीष और मोनू खेलते-खेलते अचानक करंट की चपेट में आ गए। चीख, धुआं और बिजली की तेज़ आवाज़ से मोहल्ला थम गया। बच्चों के शरीर झुलस चुके थे और घर की छत पर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
अस्पताल का रास्ता भी आसान नहीं था
स्थानीय लोगों ने झुलसे बच्चों को आनन-फानन में उठाया और सबसे नज़दीकी प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर दौड़े। वहां से उन्हें मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर किया गया, और अब हालत गंभीर होने के कारण दिल्ली रेफर कर दिया गया है। दोनो भाई मौत और ज़िंदगी के बीच झूल रहे हैं।
Sambhal High Tension Line Accident: मौत पहले से लगी थी लाइन में
लोगों ने बताया कि हाईटेंशन लाइन यहां सालों से मकानों के ऊपर से गुजर रही थी। हर बारिश में चिंगारियां गिरती थीं, हर धूप में लोग छत से डरते थे। लेकिन अधिकारियों के कानों तक ये खतरा कभी नहीं पहुंचा।
“मौत हमारे सिर के ऊपर लटकी थी, अब दो बच्चों ने उसकी कीमत चुका दी।” – ललित बाल्मीकि, स्थानीय निवासी
Sambhal High Tension Line-यह हादसा नहीं, सिस्टम का असली करंट है
Sambhal High Tension Line Accident: छत पर खेलते मासूम करंट से झुलसे
अधिकारियों ने कभी लाइन हटाने की सुध नहीं ली
बिजली विभाग की आंखें सिर्फ मीटर रीडिंग पर टिकी थीं
स्थानीय नागरिकों की दर्जनों शिकायतें धूल फांकती रहीं
अब दो मासूम झुलस चुके हैं और छत पर लगी हर चीज़ जल चुकी है
जब सिस्टम सुन्न हो, तो बिजली नहीं, इंसान जलते हैं।
Sambhal High Tension Line-स्थानीय प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूटा
मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग और नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कई बार शिकायतें दी गईं, मगर हर बार अफसरों की निगाहें टेंडर की मोटाई पर टिकी रहीं, तार की ऊंचाई पर नहीं।