 
                  संभल में गंगा उफनाई, प्रशासन बोला – चिंता की कोई बात नहीं! Sambhal Ganga Water Level
Sambhal Ganga Water Level
गंगा मइया का मूड कुछ बिगड़ा हुआ है, लेकिन प्रशासन अब भी मस्त है। संभल के राजघाट इलाके में गंगा के जलस्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन डीएम साहब और एसपी साहब बाढ़ के खतरे से इनकार कर रहे हैं। डीएम ने अपने निरीक्षण के बाद जनता को भरोसा दिलाया कि फिलहाल डरने की जरूरत नहीं है। अरे भई, जब तक पानी कमर के ऊपर नहीं आता, तब तक सब नार्मल ही माना जाएगा!
ईसमपुर बांध का निरीक्षण, भरोसे का बांध भी मजबूत बताया गया> Sambhal Ganga Water Level
Sambhal Ganga Water Level
डीएम साहब ने एसपी के साथ ईसमपुर बांध का गहन निरीक्षण किया और सिंचाई विभाग के अफसरों की मौजूदगी में बांध को ‘भरोसेमंद’ करार दे दिया। उन्होंने कहा – “अगर पानी और बढ़ा तो ठोकर बनाएंगे।” अब ये ठोकर कब और कितनी बनेगी, इसका कोई टाइमलाइन नहीं दिया गया। लेकिन प्रशासन की तरफ से आश्वासन हमेशा की तरह दमदार था – “हम तैयार हैं!”


हरिधाम बांध पर भी भरोसा, लेकिन बिना CCTV के ही सुरक्षा का दावा
Sambhal Ganga Water Level
डीएम साहब का दूसरा पड़ाव था – हरिधाम बांध। वहाँ उन्होंने बांध को देख मुस्कुराते हुए कहा, “यह बांध हमारी पहली रक्षा पंक्ति है।” अब ये बात जनता माने या गंगा मइया, वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होने का दावा ज़रूर किया गया है – बिना ये बताए कि कितने नावें हैं, कितने कर्मचारी हैं, और बचाव की तैयारी क्या है?
सिंचाई विभाग भी मौके पर, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ बातों की बाढ़> Sambhal Ganga Water Level
Sambhal Ganga Water Level
बदायूं और संभल के सिंचाई विभाग के अफसर भी डीएम-एसपी के साथ नज़र आए, लेकिन उनकी भूमिका निरीक्षण तक ही सीमित रही। कोई नया प्लान, कोई बचाव अभ्यास, कुछ नहीं। सिर्फ इतना कि “सब ठीक है, चिंता न करें।” जनता सोच रही है – ये आश्वासन ही बाढ़ रोकेंगे क्या?
गंगा मइया की चाल तेज़, जनता के मन में डर, लेकिन अफसरों के चेहरे पर सुकून
Sambhal Ganga Water Level
प्रशासनिक दौरों की तस्वीरें खिंच चुकी हैं, बयान जारी हो चुके हैं, और अब सबकुछ ‘नियंत्रण में’ है – जब तक अगला अलर्ट न आ जाए। लेकिन स्थानीय लोगों के चेहरों पर चिंता की लकीरें हैं। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही और गंगा का मिजाज पल-पल बदल रहा है।

 
         
         
         
        