Fake Birth Certificate: संभल- अब QR Code भी बना मजाक!
संभल ज़िले का Health Department इस बार भी चर्चा में है, और वजह वही पुरानी — फर्जीवाड़ा! Postmortem Report के घपले में जनता अभी तक हक्की-बक्की थी, कि अब नया धमाका — Fake Birth Certificate का खेल।
Fake Birth Certificate: अब QR Code भी बना मजाक!
संभल का Health Department लगता है अब सीधा फर्जीवाड़ा विभाग बन चुका है! Postmortem Report में हेराफेरी का दाग अभी सूखा भी नहीं था कि अब नया खेल — Fake Birth Certificate का खुलासा हो गया। बहजोई के सरकारी अस्पताल से जारी हुआ एक बर्थ सर्टिफिकेट जब QR Code से स्कैन हुआ तो बेटी पूर्वी के नाम की जगह निकली ‘पल्लवी’! अब बताइए, बच्ची एक, सर्टिफिकेट दूसरा — और QR Code हंस रहा है!
Fake Birth Certificate: पिता की फरियाद DM तक पहुंची

गांव वैहटा जयसिंह के पुष्पेंद्र कुमार को क्या पता था कि सरकारी अस्पताल के बाबू लोग उनकी बेटी का नाम ही बदल डालेंगे! 25 जुलाई 2024 को उन्होंने अपनी बेटी पूर्वी का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया। जब CM Yogi Sumangla Yojana में बेटी को लाभ दिलाने की बारी आई तो Fake Birth Certificate का भांडा फूटा — QR Code ने सच उगल दिया। पिता पुष्पेंद्र कुमार ने अब बहजोई मुख्यालय पहुंचकर DM को अपनी फरियाद दी है कि ये Health Department वाले कब सुधरेंगे?
Fake Birth Certificate: Postmortem Report Scam के हीरो फिर कटघरे में
अब मजे की बात ये है कि जिस संभल Health Department पर Postmortem Report में हेराफेरी का इल्जाम था, वही CMO Dr. Tarun Pathak अभी भी कंधे उचकाकर कहते फिर रहे हैं — “हमारे डॉक्टर बेदाग़ हैं!” Postmortem Report में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया — क्लीन चिट दे दी। अब बर्थ सर्टिफिकेट में भी घपला — देखिए कौन बचाता है! लोगों को डर है कि कहीं इस बार भी CMO साहब अपने बाबूगिरी ब्रिगेड को पंख लगाकर उड़ा न दें।
Fake Birth Certificate: सर्टिफिकेट में ‘पूर्वी’ कहां गई?

सबसे बड़ा सवाल — जिस बच्ची का जन्म सरकारी कागज में हुआ, वही गायब! QR Code पर पूर्वी नहीं पल्लवी? कहीं Health Department ने जन्म रजिस्टर को भी ठेके पर दे रखा है क्या? पुष्पेंद्र ने साफ कहा — “मुझे मेरी बेटी का असली सर्टिफिकेट चाहिए, वरना ये फर्जीवाड़ा सीधा योगी जी तक पहुंचाऊंगा।”
Fake Birth Certificate: कब तक बचेगा संभल Health Department?
Postmortem Report Scam में क्लीन चिट, अब Fake Birth Certificate में नया तमाशा — संभल Health Department के अफसरों के चेहरे पर शिकन नहीं, जनता का भरोसा जरूर तार-तार। DM साहब ने जांच के आदेश तो दिए हैं, लेकिन संभल वाले जानते हैं — CMO Dr. Tarun Pathak कब किसे बचा ले जाएंगे, कहना मुश्किल है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें
मऊ उपचुनाव में जनता तोड़ेगी अंसारी परिवार की बादशाहत-शक्ति सिंह
