 
                                                      
                                                Encroachment-संभल के मुस्लिम बने मिसाल
Sambhal Encroachment: अवैध मस्जिद-दरगाह पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, मुस्लिम पक्ष ने खुद उठाया कदम
🎤संवाददाता: रामपाल सिंह
लोकेशन-संभल
संभल में जारी Encroachment Drive ने अब धार्मिक स्थलों तक अपनी दस्तक दे दी है। इस बार मामला था बहजोई-संभल स्टेट हाईवे चौड़ीकरण का, जहां सड़क के बीचोंबीच बनी अवैध मस्जिद और दरगाह प्रशासन की नजर में आ चुकी थी। एक महीने पहले PWD विभाग ने इस धार्मिक निर्माण को हटाने का नोटिस जारी किया था, जिसके बाद अब मुस्लिम समुदाय ने खुद आगे बढ़कर मस्जिद और दरगाह को हटाने का फ़ैसला लिया।
जहां अक्सर ऐसी कार्रवाईयों में बवाल और विवाद देखने को मिलते हैं, वहीं संभल का यह मामला मिसाल बन गया। Encroachment हटाने के इस कार्य में ना केवल प्रशासन सक्रिय रहा, बल्कि मस्जिद कमेटी ने खुद अपने मजदूरों और जेसीबी के साथ निर्माण को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी।
Encroachment पर खुद आगे आया मुस्लिम पक्ष
PWD द्वारा 30 दिन पहले जारी नोटिस में साफ़ कहा गया था कि स्टेट हाईवे की जद में आने वाले किसी भी निर्माण को हटाया जाएगा। मस्जिद कमेटी ने प्रशासन से ईद-उल-अजहा तक का समय मांगा और त्योहार के शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद खुद इस अवैध निर्माण को हटाने का कार्य शुरू कर दिया।
मौके पर मौजूद SDM डॉक्टर वंदना मिश्रा ने बताया, “यह सड़क बहजोई से संभल को जोड़ती है और इसके चौड़ीकरण में यह अवैध निर्माण बाधक था। हमने समय पर नोटिस जारी किया था और मुस्लिम पक्ष ने सकारात्मक रवैया अपनाया। सड़क की सीमा में जो भी निर्माण आएगा, उसे हटाया जाएगा ताकि चौड़ीकरण का काम बिना बाधा के पूरा हो सके।”
प्रशासन रहा मुस्तैद, माहौल रहा शांत
संभल जैसे संवेदनशील इलाके में ऐसी कार्रवाई बिना सुरक्षा के मुमकिन नहीं थी। लिहाजा मौके पर भारी पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और खुद SDM मौजूद रहीं। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए CCTV, ड्रोन सर्विलांस और खुफिया टीमों को अलर्ट पर रखा गया था।
मुस्लिम पक्ष की ओर से साफ़ कहा गया, “हमें एक महीने पूर्व नोटिस मिला था। हमने प्रशासन से समय लिया और अब मस्जिद खुद तोड़ रहे हैं जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे और सड़क निर्माण पूरा हो सके।”
Encroachment पर बोले लोग – “अब संभल बदल रहा है”
संभल, जो कभी अफवाहों और साम्प्रदायिक तनाव की वजह से सुर्खियों में रहा करता था, अब समझदारी और शांति की ओर बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह उदाहरण पूरे प्रदेश के लिए आदर्श बन सकता है। जब समुदाय खुद आगे बढ़कर प्रशासन का सहयोग करे, तो विकास की राह आसान होती है।
#Sambhal #Drive #Encroachment #Brotherhood #UrbanDevelopment #Peace #MosqueDemolition #TempleDemolition #PWD #SDMVandanaMishra #UttarPradesh #News #सम्भल #अतिक्रमण #भाईचारा#SambhalNews #Encroachment #MasjidDemolition #HighwayClearance #UPAdministration #PWDAction #SDMVandanaMishra

 
         
         
         
        