Sambhal Bike Riders Shot Youth

Sambhal News: संभल में Bike Riders ने Youth को मारी गोली – Law and Order पर बड़ा सवाल

Bike Riders ने Sambhal में Youth को गोली मारी

News Hindi-संभल (Sambhal) के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के रफीपुर गांव में Bike Riders ने बीती रात Youth को गोली मार दी। Law and Order पर पहले से सवालों के घेरे में खड़ी पुलिस को इस वारदात ने फिर कटघरे में खड़ा कर दिया। बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाश Bike से आए और मौके पर फायरिंग कर Youth को घायल कर फरार हो गए।

Youth की हालत गंभीर, Law and Order की पोल खुली

Sambhal Bike Riders Shot Youth
Sambhal Bike Riders Shot Youth

गोली पीड़ित युवक की बायीं जांघ में लगी, जिसे आनन-फानन में बहजोई CHC में भर्ती कराया गया। परिजनों ने किसी रंजिश से साफ इनकार किया है, जिससे Sambhal Police की जांच की चुनौतियां बढ़ गई हैं। Law and Order के हालात Sambhal में कैसे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि Bike Riders आए, गोली मारी और आराम से भाग निकले।

Sambhal Police जांच में जुटी, Forensic Team मौके पर

Sambhal Bike Riders Shot Youth
Sambhal Bike Riders Shot Youth

घटना की सूचना मिलते ही Dial 112 और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। Forensic Team ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। बहजोई कोतवाली (Bahjoi Kotwali) पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सवाल ये है कि Sambhal में Bike Sawar Badmash इस कदर बेखौफ कैसे घूम रहे हैं? Law and Order को संभालने में पुलिस कितनी सक्षम है, इस पर अब जनता को जवाब चाहिए।

Sambhal Police को घेरती यह वारदात

Crime News Sambhal के पन्नों में यह घटना नया सवाल छोड़ गई है। Youth Shot की यह वारदात साफ बताती है कि Law and Order की हालत Uttar Pradesh के संभल जैसे जिलों में कितनी नाजुक है। Police जांच कब तक चलेगी और अपराधी कब पकड़े जाएंगे, इसका जवाब Sambhal पुलिस को जल्द देना होगा। Forensic Team ने अपनी रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है, लेकिन असली चुनौती अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना है।

यूपी में कानून-व्यवस्था के लिए सख्त कदम जरूरी

उत्तर प्रदेश, देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य, अपराध के मामले में भी शीर्ष पर है। NCRB 2022 के आंकड़ों के अनुसार, यूपी में 3,491 हत्याएं दर्ज की गईं, जो राष्ट्रीय हत्या दर (2.1 प्रति लाख) से कम (1.5 प्रति लाख) है। फिर भी, Sambhal Shooting जैसी घटनाएं बताती हैं कि हिंसक अपराध, जैसे गोलीबारी और हमले, स्थानीय स्तर पर आम लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। संभल में इस तरह की वारदातें अपवाद नहीं हैं; जिले में चोरी, डकैती और हिंसक अपराधों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। 2024 में, यूपी में प्रति व्यक्ति अपराध दर 7.4 बताई गई, जो देश में सबसे अधिक है, हालांकि यह आंकड़ा विवादास्पद है और कुछ स्रोतों ने इसे गलत बताया है।

 Written by khabarilal.digital Desk

🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह

📍 लोकेशन: संभल, यूपी

More From Author

Fatehabad-Firozabad Road Pothole का खेल

“Fatehabad-Firozabad Road Pothole: गड्ढों में समा गया नेता जी का विकास!”

Saharanpur Firing | Rampur Maniharan Village में गोलीबारी

सहारनपुर में ताबड़तोड़ गोलीबारी का तांडव: हलगोया फायरिंग ने उजागर की कानून-व्यवस्था की नाकामी?

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP