 
                                                      
                                                Sambhal Bike Riders Shot Youth
Bike Riders ने Sambhal में Youth को गोली मारी
News Hindi-संभल (Sambhal) के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के रफीपुर गांव में Bike Riders ने बीती रात Youth को गोली मार दी। Law and Order पर पहले से सवालों के घेरे में खड़ी पुलिस को इस वारदात ने फिर कटघरे में खड़ा कर दिया। बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाश Bike से आए और मौके पर फायरिंग कर Youth को घायल कर फरार हो गए।
Youth की हालत गंभीर, Law and Order की पोल खुली

गोली पीड़ित युवक की बायीं जांघ में लगी, जिसे आनन-फानन में बहजोई CHC में भर्ती कराया गया। परिजनों ने किसी रंजिश से साफ इनकार किया है, जिससे Sambhal Police की जांच की चुनौतियां बढ़ गई हैं। Law and Order के हालात Sambhal में कैसे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि Bike Riders आए, गोली मारी और आराम से भाग निकले।
Sambhal Police जांच में जुटी, Forensic Team मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही Dial 112 और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। Forensic Team ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। बहजोई कोतवाली (Bahjoi Kotwali) पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सवाल ये है कि Sambhal में Bike Sawar Badmash इस कदर बेखौफ कैसे घूम रहे हैं? Law and Order को संभालने में पुलिस कितनी सक्षम है, इस पर अब जनता को जवाब चाहिए।
Sambhal Police को घेरती यह वारदात
Crime News Sambhal के पन्नों में यह घटना नया सवाल छोड़ गई है। Youth Shot की यह वारदात साफ बताती है कि Law and Order की हालत Uttar Pradesh के संभल जैसे जिलों में कितनी नाजुक है। Police जांच कब तक चलेगी और अपराधी कब पकड़े जाएंगे, इसका जवाब Sambhal पुलिस को जल्द देना होगा। Forensic Team ने अपनी रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है, लेकिन असली चुनौती अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना है।

 
         
         
         
        