 
                  Sambhal Arogya Mela: जनता बीमार, सरकार तैयार!
जनता बीमार हो तो भी ठीक! Sambhal Arogya Mela में फिर वही पुराना सरकारी राग — कैंप लगाओ, फोटू खिंचवाओ, आंकड़े गिनवाओ, जनता को एक और गोल्डन कार्ड पकड़ाओ!
इस बार सम्भल में 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 5 नगरीय केंद्रों पर 209वां मेला सजाया गया। 37 डॉक्टरों ने 2739 मरीजों की सुन ली, चाहे खाँसी हो, खाज हो या दमा — सरकारी पर्चा थमा दिया गया!
Sambhal Arogya Mela: गोल्डन कार्ड बना, बीमारी नहीं भागी

खैर, जनता को मुफ्त इलाज भले न मिले, पर मुफ्त Golden Card जरूर बनता है! 109 लोग आयुष्मान भारत से गोल्डन हो गए, 213 ने ABHA ID बनवा ली।
कागज में मधुमेह से लेकर मलेरिया और डेंगू तक चेक हो गया — रिपोर्ट सब नेगेटिव! अब बुखार से तपती जनता को कौन समझाए कि रिपोर्ट भले नेगेटिव है, सिस्टम तो पक्का पॉजिटिव बैठा है!
Sambhal Arogya Mela: परिवार नियोजन और नशा मुक्ति का मुफ्त ज्ञान
मेला में Family Planning भी हुआ। चॉइस ऑफ बॉस्केट के नाम पर परिवार छोटा रखो का ज्ञान मुफ्त बंटा।
आशाओं ने घर-घर जाकर मच्छर भगाओ, नशा छोड़ो का मंतर सुनाया। पूरे सम्भल में 373 लोगों को तम्बाकू छोड़ने की सलाह दी गई। अब वो मानें या फिर नया बीड़ी सुलगाएं — इसकी गारंटी कौन ले?
अफसर मेला नाप गए, जनता लाइन में धक्के खा गई
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक ने मेला देखा, अफसरों ने चाय पाई, मरीजों ने भीड़ लगाई।
Sambhal Arogya Mela में आंकड़े चमकाए गए, सरकारी रिकॉर्ड फिर फूल गया। सवाल वही — इलाज कितना असरदार हुआ? कौन बताएगा?
आंकड़ों का खेल, इलाज का मेल नहीं!

गजब का तमाशा है — Sambhal Arogya Mela में हर हफ्ते हजारों मरीज लाइन में, डॉक्टर साहब पर्चा पकड़ाते हैं, नर्स बीपी चेक करती है, फिर सरकारी गिनती में मरीज ‘ठीक’ दिखा दिए जाते हैं।
मगर गांव-गांव में वही पुरानी खांसी, वही पुराना बुखार! कहने को तो एम्बुलेंस से लेकर डॉक्टर तक सब कुछ है, लेकिन हकीकत में इलाज वही — दुआ करो, दवा अपने रिस्क पर खाओ!
Sambhal Arogya Mela: गोल्डन कार्ड की गोल्डन कहानियां!
सरकार कह रही है — Golden Card बनवाओ, इलाज मुफ्त पाओ! लेकिन गांव के रमेश को कौन समझाए कि कार्ड बनवाने के बाद भी दवाइयां बाज़ार से खरीदनी हैं।
काउंटर पर फॉर्म भरते रहो, बायोमेट्रिक लगाओ — फिर कार्ड लो और सेल्फी खिंचवाओ! बीमार चाहे मलेरिया वाला हो या डेंगू वाला — रिपोर्ट नेगेटिव और जेब पॉजिटिव कटती है!
Sambhal Arogya Mela: मेला लगेगा, बीमारी बढ़ेगी!

आरोग्य मेला में तम्बाकू छोड़ो अभियान चलाया गया — 373 लोगों को ‘संदेश’ दिया गया, लेकिन गांव के नुक्कड़ पर पान-बीड़ी की दुकान पहले से ज्यादा चमक गई।
आंकड़ों में मेला सफल है — जमीनी हकीकत में गांव वालों का वही हाल है!
Sambhal Arogya Mela: अगली बार फिर से देखिए यही तमाशा!
मुख्य चिकित्सा अधिकारी साहब आए, अफसरों ने फोटो खिंचवाई, स्टाफ ने मोमोज खाए — जनता फिर भी सरकारी खाट पर पड़ी खांसती रही।
अगले रविवार फिर यही Sambhal Arogya Mela, फिर वही भीड़, वही जुमला!
कहानी वही — इलाज मुफ्त, फॉर्म मुफ्त, फोटो मुफ्त — बस जनता की तकलीफ कभी खत्म नहीं!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#SambhalArogyaMela #MukhyamantriArogyaMela #FreeTreatmentUP #GoldenCard #ABHAID #सम्भलआरोग्यमेला #स्वास्थ्य #FamilyPlanning #HealthCampUP #UPNews

 
         
         
         
        