बलरामपुर कलेक्ट्रेट पर सपा का जोरदार प्रदर्शन… खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना.
संवाददाता – राहुल रतन, बलरामपुर
Balrampur : यूपी के बलरामपुर जिले में यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाजारी के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सोमवार, 18 अगस्त को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया… सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सपा कार्यालय से पैदल मार्च शुरू किया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सहकारी समितियों पर बीजेपी का कब्जा है, जिसके कारण खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है और किसानों को समय पर यूरिया नहीं मिल पा रहा.
योगी सरकार पर निशाना

सपा के जिला अध्यक्ष राम निवास यादव ने कहा, “बीजेपी सरकार किसान विरोधी है… खाद की किल्लत के कारण अन्नदाता परेशान हैं और सहकारी समितियों के सचिव रात में खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं. सरकार चुप है लेकिन सपा किसानों के साथ खड़ी है”. वहीं सपा नेता भानु प्रताप तिवारी ने आरोप लगाया, “सहकारी समितियों में बीजेपी नेताओं की मिलीभगत से यूरिया बाहरी लोगों को बेचा जा रहा है. अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो सपा सड़कों पर उतरेगी”.
बलरामपुर में खाद संकट

दरअसल बलरामपुर जिले में यूरिया की किल्लत पिछले कई हफ्तों से बनी हुई है… जिले के हर्रैया सतघरवा, ललिया और श्रीदत्तगंज जैसे क्षेत्रों में किसानों ने खाद की कमी के खिलाफ कई बार प्रदर्शन किए लेकिन वो सभी बेनतीजा रहे. हाल ही में एक 70 वर्षीय किसान की खाद की लाइन में खड़े रहने के दौरान मौत हो गई, जिसने संकट की गंभीरता को उजागर किया था.
जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया

Balrampur के डीएम पवन अग्रवाल ने खाद की कृत्रिम कमी बनाने वाले दुकानदारों और सहकारी समितियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं… उन्होंने कहा, “जिले में भरपूर मात्रा में यूरिया उपलब्ध है जिससे किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. फिर भी सभी निजी दुकानों और 53 सहकारी समितियों के स्टॉक की जांच के लिए राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को लगाया गया है”. उम्मीद है इससे जल्द ही खाद समस्या का समाधान होगा और अन्नदाता के चेहरों पर मु्स्कान लौट आएगी.
