Donald Trump पर सलमान खान की चुटकी… Bigg Boss 19 में बोले- ‘दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रबल फैलाने वाले को पीस प्राइज चाहिए’
Mumbai : जैसा कि आप सब जानते हैं कि बिग बॉस 19 स्टार्ट हो चुका है और हमेशा की तरह Bollywood Actor Salman Khan उसे होस्ट कर रहे हैं… सलमान अक्सर अपने वीकेंडे का वार के बाद चर्चाओं में आ जाते हैं. क्योंकि वो अक्सर Weekend Ka War में शो कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते रहते हैं. लेकिन इस बार शो कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते-लगाते Bollywood के दबंग खान ने American President Donald Trump को भी धो डाला.
बिना नाम लिए ट्रंप को लपेटा

Bigg Boss 19 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने Donald Trump पर बिना नाम लिए तीखा तंज कसा है… शो के दौरान कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते हुए Salman ने कहा, ” पूरी दुनिया में ये हो क्या रहा है… जो सबसे ज्यादा ट्रबल फैला रहे हैं उनको ही पीस प्राइज क्यों चाहिए?”. सलामन का ये बयान शो कंटेस्टेंट Farhana Bhatt को लेकर था जो खुद को पीस एक्टिविस्ट बताती हैं लेकिन शो में झगड़े भड़का रही हैं. हालांकि दर्शकों ने इसे सीधे Trump की नोबेल पीस प्राइज की चाहत से जोड़ लिया और वायरल कर दिया.
ट्रंप के दिल में Nobel Prize की चाहत!

दरअसल American President Donald Trump ने दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान, ईरान-इजराइल, थाईलैंड-कंबोडिया समेत 6 संघर्ष रुकवाए हैं… उन्होंने अब्राहम अकॉर्ड जैसी डील्स का भी क्रेडिट लिया. जिसके बाद हाल ही में इजराइल, पाकिस्तान, कंबोडिया जैसे देशों ने Nobel Peace Prize के लिए उन्हें नॉमिनेट किया है. Trump ने कहा था, “मैं जानता हूं मुझे नोबेल नहीं मिलेगा, लेकिन लोग मेरी उपलब्धियां जानते हैं”. हालांकि, भारत ने उनके भारत-पाक सीजफायर दावे को खारिज कर दिया था. जिसके बाद Nobel Commitee के तीन मेंबर्स ने ट्रंप की आलोचना की… इसलिए उनका जीतना मुश्किल लग रहा है.
बिग बॉस 19 में क्या हुआ था?

6 सितंबर को प्रसारित हुए Weekend Ka War में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के झगड़ों पर नाराजगी जताई थी… फरहाना भट्ट और नीलम गिरी के बीच विवाद के दौरान फरहाना ने नीलम को “दो कौड़ी की औरत” जैसे अपशब्द कहे. Salman ने फरहाना को लताड़ा और कहा कि पीस एक्टिविस्ट का मतलब झगड़े सुलझाना है, न कि भड़काना. इसी दौरान उन्होंने ग्लोबल रेफरेंस देते हुए ऊपर वाला बयान दिया… Salman ने आगे कहा, “फरहाना, किस एंगल से पीस एक्टिविस्ट लगती हो? तुम्हारा Ego इतना बड़ा है कि पता नहीं क्या समझती हो खुद को?”.
