 
                  Salman Khan News: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी सलमान खान….सलमान जो करते हैं वो न्यूज बन जाती है. सलमान ऐसे तो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. चाहे वो एक्टिंग करें या ना करें. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सलमान चर्चाओं में रहते हैं. जैसे उन्होंने फिर एक नई लग्जरी और महंगी कार खरीदी है तो हर तरफ चर्चा है. 
सलमान ने अपने लग्जरी कार कलेक्शन में एक और शानदार गाड़ी जोड़ी है. इस बार उन्होंने मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 SUV खरीदी है. ये एक बुलेटप्रूफ कार है. इसकी कीमत 3.5 से 4 करोड़ रुपये के बीच है. इस कार की खासियत और कीमत सुनकर फैंस के होश उड़ गए हैं. आइए जानते हैं सलमान की इस नई बुलेटप्रूफ कार की खूबियां और क्यों है ये इतनी खास?
ना गोली का असर..ना बम का…ऐसी सुपरकार
Salman Khan News: सलमान खान ने हाल ही में अपने गैराज में जिस मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 SUV (Mercedes-Maybach GLS 600) को शामिल किया है. वो न केवल लग्जरी कार है. बल्कि हाई-सिक्योरिटी फीचर्स से भी लैस है. यह कार जबर्दस्त बुलेटप्रूफ है यानी जिसमें बम और गोलीबारी को झेलने की क्षमता है. खबरों के मुताबिक सलमान पहले भारतीय हैं जिन्होंने इस मॉडल की बुलेटप्रूफ वर्जन खरीदी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. इस कार की कीमत 3.5 से 4 करोड़ रुपये के बीच है…ये इतनी रकम है जो फिल्म इंडस्ट्री में कई साइड एक्टर्स साल भर में कमाते हैं.

सलमान की नई कार की 5 बड़ी खूबियां
- 
इंजन: 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन, 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ
- 
पावर: 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव
- 
टॉप स्पीड: 250 किमी/घंटा
- 
सिक्योरिटी फीचर्स: बुलेटप्रूफ डोर ग्लास, बम अलर्ट प्रोटेक्शन, और प्राइवेसी के लिए टिंटेड विंडोज
- 
लग्जरी फीचर्स: प्रीमियम इंटीरियर, हाई-टेक कनेक्टिविटी, और आरामदायक सीटिंग
क्यों खरीदी सलमान ने बुलेटप्रूफ कार?
Salman Khan News: पिछले कुछ समय से सुपरस्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उनके घर पर फायरिंग की घटना भी हो चुकी है. खबरों के मुताबिक अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही सलमान ने इस बुलेटप्रूफ कार को खरीदने का फैसला किया. इससे पहले सलमान के पास टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 और निसान की बुलेटप्रूफ SUV भी मौजूद हैं और अब सलमान के पास एक और नई कार आ गई है. जो बेहद सुरक्षित, लग्जरी और खास है. सलमान की इस नई बुलेटप्रूफ मर्सिडीज में सवार होने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
सलमान का कार कलेक्शन
Salman Khan News: सलमान खान का कार कलेक्शन हमेशा चर्चा में रहता है. उनकी गैराज में पहले से ही कई लग्जरी और बुलेटप्रूफ गाड़ियां शामिल हैं……जैसे
- 
टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 (बुलेटप्रूफ)
- 
निसान पेट्रोल SUV (बुलेटप्रूफ)
- 
ऑडी Q7
- 
BMW X6
- 
रेंज रोवर वोग
सलमान खान के नए प्रोजेक्ट…कहां हैं बिजी?
Salman Khan News: हाल ही में सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्याराज, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल जैसे सितारे थे. हालांकि सलमान अब अपने पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 के साथ वापसी करने को तैयार हैं. बिग बॉस का सीजन 19 अगस्त 2025 से शुरू होने की खबरें हैं. फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें- सलमान खान का नया रूप देखकर रह जाएंगे हैरान
                            
                        
	                    
 
         
         
        