 
                                                      
                                                Saharanpur Road Accident
Saharanpur Road Accident ने मचाया कोहराम
सहारनपुर ज़िले की सड़कें क्या अब रेसिंग ट्रैक बन चुकी हैं? नकुड़ थाना क्षेत्र के पास खेड़ा अफगान में सड़क हादसे (Saharanpur Road Accident) ने तीन परिवारों का चिराग बुझा दिया। हरियाणा से आए आठ मुसाफिर मारुति वैन में सवार होकर करनाल जा रहे थे, लेकिन मौत ने रास्ते में ही टक्कर मार दी। सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ी वैन, और तीन ज़िंदगियां वहीं खत्म।
तेज़ रफ्तार मारुति वैन बनी मौत की गाड़ी – Saharanpur Road Accident
हादसा इतना भयानक था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि सड़क किनारे आराम से खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को भी मरोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित किया, जबकि पांच ज़िंदगियाँ ICU में ज़िंदगी से लड़ रही हैं। इस हादसे ने (Saharanpur Road Accident) एक बार फिर सवाल उठा गया है – आखिर यूपी की सड़कों पर नियमों का स्टीयरिंग कौन चला रहा है?
हादसे में मारे गए सभी हरियाणा निवासी – Saharanpur Road Accident

जानकारी के मुताबिक मारुति वैन हरियाणा से सहारनपुर होते हुए करनाल की ओर जा रही थी। सभी यात्री हरियाणा के थे और किसी निजी काम से निकले थे। लेकिन नकुड़ थाना क्षेत्र में जैसे ही गाड़ी ने गति पकड़ी, एक खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली उनके लिए काल बन गई। सड़क हादसे (Saharanpur Road Accident) की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस जांच में जुटी, लेकिन सवाल वही – Saharanpur Road Accident
स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। लेकिन यह पहला मामला नहीं है जब तेज़ रफ्तार ने किसी का घर उजाड़ा हो। क्या प्रशासन सड़कों पर स्पीड लिमिट की गारंटी नहीं दे सकता? क्या ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी रहने का लाइसेंस लेकर आती है? सहारनपुर सड़क हादसा (Saharanpur Road Accident) न केवल हादसा है, बल्कि सिस्टम की विफलता पर तमाचा भी है।
सिस्टम भी ICU में भर्ती है – Saharanpur Road Accident
हर हादसे के बाद वही रस्म अदायगी – पुलिस आई, पंचनामा हुआ, एफआईआर दर्ज, मीडिया में शोर और फिर सन्नाटा। लेकिन इस बार खबरीलाल पूछता है – क्या वैन तेज़ थी या ट्रॉली गलत जगह पर थी? CCTV कहां था? सड़क सुरक्षा कहां सो रही थी? Saharanpur Road Accident सिर्फ दुर्घटना नहीं, यह सिस्टम की नींद पर चोट है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: पारस पंवार
📍 लोकेशन: सहारनपुर, यूपी
#SaharanpurRoadAccident #MarutiVanCrash #TractorTrolleyAccident #UttarPradeshNews #KhabrilalDigital #RoadSafetyIndia #हरियाणा_यात्री #नकुड़_हादसा

 
         
         
         
         
         
        