 
                                                      
                                                Saharanpur Firing | Rampur Maniharan Village में गोलीबारी
Saharanpur Firing – Rampur Maniharan के हलगोया गांव में Law and Order के परखच्चे
Hindi News: Saharanpur Firing-जिला Saharanpur के थाना Rampur Maniharan क्षेत्र के हलगोया गांव में कुछ लोगों ने Law and Order को सीधा चुनौती दे दी। जी हां! कोई अफसर मीटिंग में होगा, कोई बयान दे रहा होगा – लेकिन Village Firing ने बता दिया कि Rampur Maniharan में जुर्म के आगे सरकारी बंदोबस्त कागज में ही दम तोड़ रहा है!

हलगोया गांव की गली में गोलियां क्या चलीं, पूरा गांव सहम गया। दो लोगों को गोली लगी, कुछ औरों के शरीर में छर्रे ऐसे घुसे कि अब डॉक्टर निकाल रहे हैं, पुलिस सिर्फ बयान ले रही है। और Law and Order? वो इस Firing Incident के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में ताकतवर दिखाया जा रहा है।
Saharanpur Firing – Police Investigation या खानापूर्ति?
Saharanpur Firing की खबर मिलते ही थाना Rampur Maniharan की Police हलगोया गांव में फुफकारती हुई पहुंच गई – कैमरे वाले आगे, डंडा वाले पीछे। Police Investigation का ढोल बजा तो सही, लेकिन गांव वालों ने पूछा कि भाई साहब गोलियां चलीं कैसे? Rampur Maniharan Firing ने Law and Order को फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है।

घायलों को Saharanpur Hospital भेज दिया गया है। पुलिस पूछ रही है – “किसने चलाईं?” और गांव वाले कह रहे हैं – “कौन बताएगा?” दरअसल Rampur Maniharan Saharanpur में जुर्म नया नहीं है, पर Law and Order को हर बार नई गोली लग रही है। अब देखिए Police Investigation फाइल से निकलकर हथकड़ी तक पहुंचता भी है या नहीं।
Halagoya Village में Firing Incident – सवालों में Law and Order
Rampur Maniharan Saharanpur में Firing के बाद हलगोया गांव एक बार फिर सुर्खियों में है। Crime News UP में Saharanpur Firing अब ट्रेंड कर रहा है। पुलिस अफसर बयान दे रहे हैं कि “जल्द खुलासा होगा”, लेकिन गांव वालों को भरोसा नहीं कि Law and Order इस बार सच में कुछ करेगा।

Rampur Maniharan Firing Incident ने फिर दिखा दिया कि Saharanpur Police को या तो और मजबूत होना होगा या फिर Villages को खुद हथियार उठाने पड़ेंगे। हलगोया गांव में Firing से सवाल ये नहीं कि गोली किसने मारी, सवाल ये है कि Law and Order कब तक मरा-मरा रहेगा?
Saharanpur Firing – Rampur Maniharan Crime पर किसका कंट्रोल?
Rampur Maniharan Saharanpur का Halagoya Village अब Crime News की सुर्खियों में है। Firing का सच ये है कि अपराधी बेखौफ हैं और Law and Order बगैर बुलेटप्रूफ जैकेट के गश्त पर है। Police Investigation कबतक चलेगी, कितने बयान दर्ज होंगे – ये तो पुरानी कहानी है। Rampur Maniharan में Saharanpur Firing ने फिर जनता को बता दिया कि अब जुर्म को रोकना सिर्फ ट्विटर पोस्ट से नहीं होगा।

 
         
         
         
        